Home Blog Page 9

Diwali Date 2024 Laxhmi Puja Shubh Muhurat Timing

0

Diwali Date 2024 Laxhmi Puja Shubh Muhurat Timing : इस वर्ष दीपावली की तारीख को लेकर लोगों के मन में भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि आखिरकार दिवाली कब मनाई जाए। लगातार लोगों के मन में संशय बना हुआ कि इस बार दिवाली 31 अक्तूबर को मनाई जाए या फिर 01 नवंबर को। दिवाली की तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति इसलिए बनी हुई है क्योंकि इस वर्ष कार्तिक अमावस्या की तिथि एक दिन के बजाय दो दिन पड़ रही है। दिवाली की डेट को लेकर आपके मन में चल रही दुविधा को दूर करने के लिए अनुभवी, विद्वान ज्योतिषाचार्यों और देशभर के प्रमुख ज्योतिष और संस्कृत संस्थानों से बात करके आपको जानकारी दे रहे हैं।

सनातन धर्म में वैदिक पंचांग के आधार पर तिथियों और व्रत-त्योहारों की गणनाएं की जाती हैं। पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर रौशनी का पर्व दीपावली मनाई जाती है,लेकिन इस बार अमावस्या तिथि दो दिन है जिसकी वजह से दिवाली की तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई। यानी कार्तिक अमावस्या तिथि 31 अक्तूबर को भी और 01 नवंबर को भी है। हिंदू धर्म में तिथियों का विशेष महत्व होता है और इनमें उदया तिथि का तो और भी महत्व होता है। हिंदू धर्म में व्रत-त्योहार उदया तिथि के आधार पर ही मनाया जाता है। उदया तिथि से मतलब दिन में सूर्योदय के समय जो तिथि होती है उसको ही महत्व दिया जाता है। इस तरह से कुछ लोग उदया तिथि को महत्व देते हुए दिवाली 01 नवंबर को मनाना ज्यादा अच्छा समझ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का तर्क है कि दिवाली पर लक्ष्मी पूजा हमेशा प्रदोष काल से लेकर मध्य रात्रि के बीच में पड़ने वाली कार्तिक अमावस्या के दौरान मनाया जाता है, इसलिए दिवाली 31 अक्तूबर को ही मनाया जाना चाहिए। आइए इन दोनों तर्कों को ज्योतिष और मुहूर्त शास्त्र के नियमों की कसौटी में रख कर देखते हैं।
क्या हैं वैदिक शास्त्र के नियम
शास्त्रों में दिवाली पर लक्ष्मी पूजन हमेशा अमावस्या तिथि के रहने पर और प्रदोष काल यानी सूर्यास्त के बाद से लेकर देर रात तक करने का विधान होता है यानी अमावस्या तिथि, प्रदोष काल और निशिताकाल के मुहूर्त में दीपावली मनाना शुभ माना गया है। इस कारण से ज्योतिष शास्त्र के ज्यादातर पंडितों और विद्वानों का मनाना है कि जिस दिन कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि रहें तो प्रदोष काल से लेकर आधी रात को लक्ष्मी पूजन करना और दीपावली मनाना ज्यादा शुभ व शास्त्र सम्मत रहता है। दरअसल ऐसी धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी का प्रादुर्भाव प्रदोष काल में ही हुआ था, जिसके चलते निशीथ काल में मां लक्ष्मी की पूजा और उनसे जुड़े सभी तरह की साधनाएं आदि करना विशेष महत्व का होता है।
वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल अमावस्या तिथि 31 अक्तूबर को दोपहर 3 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो जाएगी, जो 01 नवंबर की शाम तक रहेगी। इस तरह से दिवाली पर सभी तरह की वैदिक स्थितियां 31 अक्तूबर के दिन लागू रहेगी जबकि 01 नवंबर 2024 को अमावस्या तिथि सूर्योदय के दौरान रहेगी लेकिन समाप्ति शाम को 06 बजकर 16 मिनट पर हो जाएगी।

वहीं दूसरी ओर कुछ पंचांगों में अमावस्या तिथि की समाप्ति सूर्यास्त से पहले ही बताई जा रही है। व्रत-त्योहारों की तारीखों को लेकर ज्यादतर मामलों में उदया तिथि का विशेष महत्व दिया जाता है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में अन्य चीजों और मुहूर्तों को ध्यान में रखते हुए मिलने वाली तिथि का अधिक महत्व दिया जाता है। इस वजह से जिस रात्रि को प्रदोष काल से लेकर मध्य रात्रि के बीच व्याप्त रहने वाली अमावस्या तिथि को ध्यान में रखते हुए दिवाली का पर्व 31 अक्तूबर को ज्यादातर विद्वान और पंडित मनाने की सलाह दे रहे हैं। इस तरह के लक्ष्मी पूजन के साथ दिवाली 31 अक्तूबर को मनाएं।
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त 2024- 31 अक्तूबर
पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की प्रदोषव्यापिनी अमावस्या तिथि पर दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। 31 अक्तूबर को लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में ही प्राप्त हो रहा है।

31 अक्तूबर को प्रदोष काल शाम 05 बजकर 36 मिनट लेकर 08 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। वहीं वृषभ लग्न (दिल्ली के समयानुसार) शाम 06 बजकर 25 मिनट से लेकर रात को 08 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। ऐसे में गृहस्थ लोग इस समय के दौरान लक्ष्मी पूजन करें।
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त ( निशीथकाल) 2024- 31 अक्तूबर
तंत्र-मंत्र साधना और तांत्रिक क्रियाओं के लिए निशीथ काल में पूजा करना ज्यादा लाभकारी माना जाता है। 31 अक्तूबर को निशीथ काल में पूजा करने लिए शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से लेकर 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।
स्थिर लग्न और प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन का महत्व
मां लक्ष्मी का प्रादुर्भाव प्रदोष काल में हुआ था और स्थिर लग्न में मां लक्ष्मी की पूजन करने से महालक्ष्मी स्थिर रहती हैं। ऐसे में दिवाली पर प्रदोष काल में पड़ने वाले वृषभ लग्न में ही महालक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन करना अति उत्तम रहेगा। पंचांग के अनुसार 31 अक्तूबर को वृषभ लग्न शाम को 6:25 से लेकर रात्रि 8:20 तक रहेगा। साथ ही इस समय प्रदोष काल भी मिल जाएगा। प्रदोषकाल, वृषभ लग्न और चौघड़ियां का ध्यान रखते हुए लक्ष्मी पूजन के लिए 31 अक्तूबर की शाम को 06:25 से लेकर 7:13 के बीच का समय सर्वोत्तम रहेगा। कुल मिलाकर 48 मिनट का यह मुहूर्त लक्ष्मी पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा

तस्वीरो में देखिएं आपके चहेते सितारो नें कैसे मनाया करवाचौथ

0

तस्वीरो में देखिएं आपके चहेते सितारो नें कैसे मनाया करवाचौथ

Karwa Chauth 2024: हर साल की तरह इस साल भी करवाचौथ (Karwachauth) की धूम पूरे देश में रही. जहां एक तरफ करवाचौथ वाले दिन व्रतियों को पूरी शिद्दत के साथ चांद के दीदार का इंतज़ार रहता है. वहीं, दूसरी तरफ इंतज़ार रहता है बी-टाउन के करवाचौथ लुक्स (B-town celebs Karwachauth) का. जो कि सामने आ चुका है और हर करवाचौथ की तरह इस साल भी बॉलीवुड (B-town celebs) की शादीशुदा महिलाओं ने एक से बढ़कर एक लुक लिया हुआ था

celebrities karwa chauth 2024
celebrities karwa chauth 2024

Snapinsta.app 464167643 8993934933973750 4411934639636882817 n 1080

Snapinsta.app 464156600 1237981497515935 843732027992475186 n 1080

Snapinsta.app 463870131 1186399859117691 8118452085594759531 n 1080

Snapinsta.app 463640543 1057754458986380 8145232318073962543 n 1080

Snapinsta.app 464055089 905279524368714 9001798490810465058 n 1080

Snapinsta.app 463939095 1209835443457184 215968835220537815 n 1080

Snapinsta.app 463660233 2042778019470733 3956447556225833570 n 1080

Snapinsta.app 463661253 763293729257128 7697636436922387388 n 1080

Snapinsta.app 464052106 1714179232812406 7169281564191578563 n 1080

Snapinsta.app 464065004 1073135367852424 665810051120434712 n 1080

Snapinsta.app 464055280 587246137010872 2600239258901072058 n 1080

Snapinsta.app 463956268 572370785353130 2942270285408794292 n 1080

Snapinsta.app 464143390 1707185983158697 7842016555859676168 n 1080

Snapinsta.app 464044383 1088477086061839 1967204924135480867 n 1080

Snapinsta.app 463774154 1394487214842832 687048938476667230 n 1080

Snapinsta.app 464225895 1082531643327970 5226688164406451492 n 1080

Snapinsta.app 463956694 533999089266964 1092883074550428153 n 1080

WhatsApp Image 2024 10 21 at 2.54.06 PM

लॉरेंस बिश्नोई से मांगूंगी माफी SOMI ALI

GaYm5ZZbUAAEkDU

WhatsApp Image 2024 10 21 at 1.30.05 PM

WhatsApp Image 2024 10 21 at 1.27.59 PM

WhatsApp Image 2024 10 21 at 1.25.29 PM

somy and salmanm

लॉरेंस बिश्नोई से मांगूंगी माफी. SOMI ALI
सलमान खान (SALM N KHAN)
कई बार लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi ) से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। हाल ही में सलमान खान के करीबी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसने सलमान खान और उनके करीबियों की चिंता बढ़ा दी है।
अब सलमान खान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली ( SOMI ALI) हैं। उन्होंने आज तक ( AAJ TAK) से कहा
लॉरेंस बिश्नोई से मिलने और बिश्नोई समाज से माफी मांगने की बात कही। हालांकि, अभिनेत्री ने इस दौरान सलमान खान को लेकर भी अपना रुख साफ किया।
सोमी अली ने साक्षात्कार में कहा कि वह लॉरेंस से मिलकर उसको मनोवैज्ञानिक रूप से समझना चाहती हैं। अभिनेत्री यह भी बताया कि वह ये सब क्यों कर रही हैं? उन्होंने कहा, ‘मुझे सलमान से कुछ लेना-देना नहीं है, ना मैं पब्लिसिटी स्टंट कर रही हूं, ना मुझे सलमान से पैसे चाहिए, ना मुझे सलमान से प्यार है।’
अभिनेत्री आगे कहती हैं, सलमान के बाद मेरे चार रिलेशनशिप रह चुके हैं और बहुत लंबे-लंबे रिलेशनशिप रह चुके हैं, मुझे सलमान में कोई दिलचस्पी नहीं है। सोमी अली ने यह भी साझा किया कि उनकी सलमान से आखिरी बार बात वर्ष 2012 में हुई थी।
सोमी अली ने यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि सलमान की हत्या ना हो। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह जितना सड़क पर चलने वाले आदमी और अपने पड़ोसी के लिए चाहती हैं कि उनकी हत्या ना हो, उतना ही वह सलमान के लिए भी चाहती हैं कि उनकी हत्या ना हो, क्योंकि वह हत्या और मृत्युदंंड के खिलाफ हैं।

Somi Ali: कौन हैं सोमी अली? जिन्होंने लॉरेंस बिश्ननोई को दिया सुलह करना का ऑफर, पहले भी कर चुकी हैं बचाव

16 साल की उम्र में करियर बनाने के लिए भारत आईं सोमी
सोमी का जन्म कराची, पाकिस्तान में हुआ था। बाद में, वह 12 साल की उम्र में अपनी मां, तहमीना और भाई के साथ अमेरिका चली गईं, ताकि घरेलू हिंसा से दूर एक स्वस्थ जीवन जी सके। सोमी 16 साल की उम्र में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री के तौर पर अपना करियर बनाने के लिए भारत आ गईं। उस समय वह सलमान खान से शादी करना चाहती थीं। वह 1991 से 1998 के बीच दस हिंदी फिल्मों में नजर आईं।

सलमान खान का करती हैं बचाव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोमी ने 1991 से 1999 तक सलमान के साथ डेटिंग की और बाद में उन पर अपने रिश्ते के दौरान मौखिक और शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया, जिसके कारण उन्होंने नो मोर टियर्स नामक संगठन की स्थापना की थी। सलमान को लेकर जब भी कोई विवाद सामने आता है तो सोमी हमेशा भाईजान का बचाव करती नजर आती हैं।

इस बयान को लेकर बटोर रही हैं सुर्खियां
सोमी ने सलमान को ‘भाई’ कहकर संबोधित करते हुए राजस्थान में उनके मंदिर में पूजा करने की इच्छा जताई। फ्री प्रेस जर्नल से खास बातचीत में सोमी ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके पूर्व प्रेमी सलमान बिश्नोई समुदाय से माफी मांगें। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई का फोन नंबर क्यों चाहिए, तो उन्होंने कहा कि उनका ध्यान गैंगस्टर के रूप में उनकी प्रतिष्ठा पर नहीं, बल्कि शांति और क्षमा के आधार पर बातचीत शुरू करने पर था।

Yo Yo Honey Singh यो हनी सिंह यो यो हनी सिंह . बदल गएं हैं अब वो नही हैं जो पहले थे …. हनी सिंह नें एक पाडकास्ट के माध्यम से बताय़ा की वो पूरी तरह से बदल चुके हैं 2018 से उनकी आध्य़ात्मिक यात्रा शुरु हो चुकी है .

0

Yo Yo Honey Singh यो हनी सिंह
यो यो हनी सिंह . बदल गएं हैं अब वो नही हैं जो पहले थे ….
हनी सिंह नें एक पाडकास्ट के माध्यम से बताय़ा की वो पूरी तरह से बदल चुके हैं 2018 से उनकी आध्य़ात्मिक यात्रा शुरु हो चुकी है …कभी वो पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में थे लेकिन अब वो नशे से बाहर आ चुके हैं

मां काली की शरण में हरिद्वार पहुंचे गायक यो यो हनी सिंह, पूजा करके लिया संतों का आशीर्वाद
हरिद्वार पहुंचे गायक यो यो हनी सिंह: बॉलीवुड के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने हरिद्वार के प्राचीन दक्षिण काली मंदिर में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से मुलाकात की ओर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनकी कैलाशानंद गिरि के साथ लंबी बातचीत हुई. संत ने यो यो हनी सिंह को आशीर्वाद दिया.
यो यो हनी सिंह ने किए मां काली के दर्शन: जानकारी देते हुए निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि बॉलीवुड के मशहूर रैपर मां काली के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मां काली की पूजा भी की. इसके बाद उन्होंने धर्म पर काफी देर चर्चा भी की. इसी के साथ उन्होंने बताया कि हनी सिंह ने साथ ही नवरात्रि में में विशेष अनुष्ठान एवं पूजा साधना के बारे में विस्तार से जानकारी ली है. कैलाशानंद गिरि ने बताया कि हनी सिंह हमारे धर्म के प्रति विशेष आस्था और विशेष रुचि रखते हैं.
गायक यो यो हनी सिंह को हरिद्वार से खास लगाव: आपको बता दें कि मशहूर रैपर और प्लेबैक सिंगर यो यो हनी सिंह इससे पहले भी धर्मनगरी हरिद्वार में आ चुके हैं. यहां पर उन्होंने नीलेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के अवसर पर अनुष्ठान भी किया था. तब हनी सिंह ने धर्मनगरी के मनभावन नजारों को भी देखा था.

ये हैं यो यो हनी सिंह के सुपर हिट गीत: यो यो हनी सिंह का असली नाम हिरदेश ‘हनी’ सिंह है. बॉलीवुड में उन्हें यो यो हनी सिंह के नाम से ही प्रसिद्धि मिली है. यो यो हनी सिंह संगीतकार, गायक और अभिनेता हैं. इनके कई अलबम सुपर हिट हो चुके हैं. हनी सिंह के ‘लुंगी डांस’, ‘चार बोतल वोदका’, ‘धीरे धीरे’, ‘ब्लू आइज़’, ‘हाई हील्स ते नच्चे’, ‘लव डोज़’ जैसे गीत सुपर हिट रहे हैं. इन्हें रैप का बादशाह भी कहा जाता है.

uk har 03 haridwar news visual uk10033 15102024160116 1510f 1728988276 615
Yo Yo Honey Singh

uk har 03 haridwar news visual uk10033 15102024160116 1510f 1728988276 303

448 252 22689833 thumbnail 16x9 yo yo

Sanju Samson: किस बल्लेबाजी क्रम पर बैटिंग करना पसंद है,

0

Sanju Samson: किस बल्लेबाजी क्रम पर बैटिंग करना पसंद है, संजू सैमसन के जवाब ने लूटी महफिलSanju Samson react on Favorite Batting Position, हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू ने अपनी बल्लेबाजी से धमाका किया था.

Sanju Samson on Favorite Batting Position : भारत के दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन ने फेवरेट बल्लेबाजी क्रम को लेकर खुलासा किया है. बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू ने ओपनिंग बल्लेबाजी की थी. विमल कुमार के यूट्यूब चैनल …. sanju पर बात करते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज ने खुलासा किया है. इंटरव्यू के दौरान संजू से उनके फेवरेट बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल किया. जिसपर संजू ने रिएक्ट किया. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विकेटकीपर ने जो जवाब दिया है उसने फैन्स का दिल जीत लिया है.

संजू ने जवाब देते हुए कहा कि, “जितनी जल्दी बैटिंग आ जाए उतना अच्छा है.”, संजू का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में संजू ने ओपनिंग करते हुए धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की थी और 47 गेंद पर 111 रन बनाए थे. संजू ने 40 गेंद पर शतक ठोका था. संजू टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने थे.

Sanju Samson के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अबतक 16 वनडे में 510 रन बनाए थे तो वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में 33 मैच खेलकर 594 रन बनाए हैं. वनडे में संजू के नाम एक शतक और तीन अर्धशतक है. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक और दो अर्धशतक जमाने का कमाल किया है.

अब भारतीय टीम नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी. उम्मीद की जा रही है कि टी-20 सीरीज में संजू को भी शामिल किया जाएगा. वहीं, ईशान किशन ने भी अपनी दावेदारी पेश कर ली है. भारतीय टीम नंवबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.

लॉरेंस बिश्रोई नें जेल में ही दोस्ती कर के बड़े अपराधियो को गैंग में शामिल किया

0

GaYoWWEbkAA9r s

GaYoWTRbcAAVJod

GaBpG7pXMAYRFtY

लॉरेंस बिश्रोई के गैंग का कुनबा देखे कितने अपराधी हैं लारेंस के गैंग में
दिल्ली पुलिस ने डाली नकेल
लॉरेंस बिश्रोई पर दिल्ली पुलिस ने ही नकेल डाली थी और उस पर उसके साथियों के खिलाफ मकोका लगाया था। वह व उसके गैंगस्टर साथी दिल्ली की तिहाड़ जेल व मंडोली जेल में बंद रहे और हैं। हालांकि ये बात अलग है कि उसका अपराधिक कुनबा दिल्ली की जेलों में ही सबसे ज्यादा बढ़ा। दिल्ली की जेलों उसके गिरोह के साथ सबसे ज्यादा 40 से ज्यादा गैंगस्टर जुड़े। दिल्ली पुलिस नादिरशाह हत्याकांड समेत दिल्ली में कई अनेकों जगह रंगदारी मांगने के मामले में पूछताछ करना चहाती है। इस समय लॉरेंस गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। सरकार ने उस पर एक साल तक साबरमती जेल से बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। ये भी कहा जा रहा है कि इस प्रतिबंध को एक साल और बढ़ाया जा सकता है।
पंजाब जेल में दोस्ती
-भिवानी निवासी दीपक टीनू
-तरन तारन निवासी दलजीत सिंह भाना
– मलेरकोटला निवासी बग्गा खान कोतकपुरा निवासी गोरा (गोल्डी बर का साला)
– गुरुग्राम निवासी पवन नेहरा
– फरीदकोट निवासी मनप्रीत भाऊ
– तलवंडी सभो निवासी मनप्रीत मन्ना
– मोहाली निवासी जज्जी लैंडराण
– फिरोजपुर निवासी विक्की ताहिल
– सोनीपत निवासी मोनू डागर
– तरन तारन निवासी सराज सिद्धू
– होशियारपुर निवासी बिन्नी गुर्जर
– सोनीपत निवासी आकाश चौहान
– मानसा निवासी मोह
हरियाणा जेल में दोस्ती
– मनोज मंगरिया
– अंबाला निवासी विकास अंबाला
– यमुनानगर निवासी नोनी
– कुरुक्षेत्र निवासी राजेंद्र जाट
– पानीपत निवासी रवि जाकशी
– सोनीपत निवासी राजू बसोदी
– गुरुग्राम निवासी सुबे गुर्जर
– फरीदाबाद निवासी राजू
– झज्जर निवासी पवन तोतला
– हिसार निवासी संदीप सोनी
– रोहतक निवासी योगेश मास्टर
राजस्थान जेल में दोस्ती
– जोधपुर निवासी कैलाश माजू
– जोधपुर निवासी हीरा जाट
– अजमेर निवासी भोमाराम
– उदयपुर निवासी करीम लाला
– बीकानेर निवासी मिंटू मुदस्सिया
– बीकानेर निवासी दिनेश डागर
– उदौसा निवासी विक्की सिंह
– जयपुर निवासी आनंद
– चूरू निवासी श्रवण
– अजमेर निवासी आजाद सिंह
– अजमेर निवासी बहादुर
– भरतपुर निवासी जीतू मीणा
– धौलपुर निवासी रामदत्त
– गंगानगर निवासी खाका पिस्टो
दिल्ली जेल में दोस्ती
– सोनीपत निवासी रोहित मोही (गोगी गैंग)
– दिल्ली निवासी सोनू खरखड़ी
– उत्तम नगर दिल्ली निवासी सिमरन बादल
– हरी नगर दिल्ली निवासी रिंकू गैना लाल
– राजगढ़ निवासी संपत नेहरा
– दिल्ली निवासी रोहित कोटी
– दिल्ली निवासी प्रियाव्रत
– यमुनानगर निवासी काला राणा
– सोनीपत, हरियाणा निवासी काला जठेड़ी
– रोहतक निवासी अनिल सिप्पी
– रोहतक निवासी सचिन भांजा
– सोनीपत निवासी अक्षय पाल
– झज्जर निवासी कपिल बाबरा
– नजफगढ़ दिल्ली निवासी ज्योति बाबा
– नजफगढ़ निवासी अंकुश बालू
– मेरठ निवासी गौरव राणा
– मेरठ निवासी उधम सिंह
– मेरठ निवासी सरीन चौधरी
– यमुना दिल्ली निवासी असीम बाबा
– दिल्ली निवासी दीपक तीतर
– गांव कराला, दिल्ली निवास योगेश
– गांव अलीपुर, दिल्ली निवासी विजय
– गांव अलीपुर, दिल्ली निवासी गुल्लू
– दिल्ली निवासी नसरुद्दीन उर्फ नसर
– गांव खेड़ा, दिल्ली निवासी कपिल मान (गोगी गैंग)
– बवाना, दिल्ली निवासी मोंटी
– दिल्ली निवासी सुल्तान
– दिल्ली निवासी सोनू दरियापुर
– नजफगढ़ दिल्ली निवासी सतेंद्र बिंदा
-वाराणसी, यूपी निवासी बृजेश सिंह
– वाराणसी, यूपी निवासी त्रिभुवन सिंह
-जौनपुर यूपी निवासी धनंजय सिंह
-मेरठ यूपी निवासी उधम सिंह
– पुणे निवासी संतोष यादव
– पुणे निवासी सोनू
– सूरत निवासी विजय तालपड़े
-गांव भगवानपुरिया बटाला, दिल्ली निवासी जग्गू भगवानपुरिया
चंडीगढ़ जेल में दोस्ती
.चंडीगढ़ निवासी दीपू बानूर
. चंडीगढ़ निवासी मोंटी शाह
. चंडीगढ़ निवास इंद्रजीत
विदेशी जेल
अमरीका जेल में अमनदीप मुल्तानी

लॉरेंस के विदेश में बैठे साथी
. कनाडा में बैठा गोल्डी बरार
. कनाडा -लेख प्रीत फरीदकोट
. कनाडा- सत्यवीर सिंह सन अबोहर
. कैलिफोर्निया -घरमान कहलोन
. अमेरिका निवासी – गुरप्यार बागापुराना
. कैलीफोनिया- वीरेंदर
. अमेरिका – अनमोल बिश्नोई (लारेंस का छोटा भाई)
. इंग्लैंड – राजा उर्फ मोंटी
. थाईलैंड- मनीष भंडारी
. पुर्तगाल – लखा कुरुक्षेत्र
लॉरेंस गैंग में कौन से गैंग शामिल हैं
सुखविंदर ग्रुप, जग्गू भगवान पुरिया, आनंदपाल गु्रप-राजस्थान, बृजेश सिंह ग्रुप- यूपीर धनंजय सिंह ठाकुर-यूपी, अनंत सिंह-बिहार, राजन तिवारी-बिहार, काला जठेड़ी-हरियाणा, गोगी गैंग-दिल्ली व हासीम बाबा गैंग-ट्रांस यमुना दिल्ली।

आतंकी लिंक
खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से लॉरेंस का लिंक कई बार सामने आया है। रिंदा इस समय पाकिस्तान में है।
लॉरेंस के विरोधी गैंग
देवेंद्र बाङ्क्षबहा, जयपाल भुल्लर ग्रुप, कौशल चौधरी ग्रुप, शेरा कुर्बान, नीरज बवाना ग्रुप।

दिल्ली ब्लास्ट | CCTV फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद टी-शर्ट पहने हुए मौके पर देखा गया है। धमाके से एक रात पहले घटनास्थल पर यह गतिविधि देखी गई।

0

दिल्ली ब्लास्ट | CCTV फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद टी-शर्ट पहने हुए मौके पर देखा गया है। धमाके से एक रात पहले घटनास्थल पर यह गतिविधि देखी गई।

ब्लास्ट स्पॉट पर सीआरपीएफ की टीम पहुची

सीआरपीएफ पुणे की टीम रोहिणी पहुची

ब्लास्ट होने के बाद सीआरपीएफ स्कूल बाउंड्री में हुए होल को मेजर किया जा रहा है

GaVQTi6XkAAzhDi

Delhi Bomb Blast: दिवाली से पहले देश की राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट से पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां ऐक्टिव हो गई है. रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में स्थित सीआरपीएफ (CRPF) स्कूल के पास रविवार (20 अक्टूबर 2024) को धमाका हुआ. इसके बाद बम निरोधक दस्ता और पुलिस की एक फोरेंसिक टीम विस्फोट होने के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि इस धमाके में स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है.

1. केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में हुए ब्लास्ट की जांच के लिए पहुंच चुकी है. NIA की टीम यहां शरुआती तफ्तीश करने और सबूतों से जुड़े इनपुट इकठ्ठा करने आई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय इस मामले में जांच का जिम्मी कुछ दिनों के बाद NIA को सौंप सकता है.

2. अभी स्पेशल सेल और रोहिणी जिला पुलिस की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है. मंगलवार (22 अक्टूबर 2024) को रिपोर्ट आने के बाद आतंकी साजिश या किसी बड़ी वारदात के मद्देनजर यह केस एनआईए को ट्रांसफर किया जाएगा. किसी भी बड़े अपराधिक वारदात/आतंकी घटना या संदिग्ध बम विस्फोटक से संबंधित इनपुट्स की जानकारी मिलने के बाद शुरुआती तफ्तीश के लिए NIA का पहुंचना एक SOP यानी प्रोटोकॉल का हिस्सा होता है.

3. दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. आधिकारिक तौर पर जल्द मामला स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जाएगा. फिलहाल मौके पर स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ, एफएसएल और एनएसजी ब्लास्ट की जांच कर रही है. पूरे इलाके को कोर्डन ऑफ करके पूरे इलाके की मैपिंग की जा रही है. तमाम दुकानों के सीसीटीवी सर्च किए जा रहे है ताकि बम प्लांट करने वाले को पहचाना जा सके.

4. NSG की बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है. दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और बड़े बाजारों में सुरक्षा बढ़ाई गई है

5. CRPF स्कूल के आसपास के कई किलोमीटर में मौजूद मोबाइल टॉवर पर कल रात (19 अक्टूबर 2024) से लेकर आज सुबह 9 बजे तक कितने फोन कॉल्स हुए इसका डेटा खंगालने में टीमें जुटी है. इसके अलावा पूरे इलाके का डंप डेटा लिया जाएगा, जिससे ये पता चलेगा कि आखिरकार कल से लेकर सुबह ब्लास्ट होने तक कितने फोन एक्टिव थे. वहां जितने भी ऐक्टिव फोन थे, उसके बारे में जानकारी जुटाई जाएगी.

6. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बताया कि त्योहारों पर दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश के खुफिया इनपुट मिले थे, जिसके बाद सभी डिस्ट्रिक्ट को अलर्ट भी किया गया था. अलर्ट के हिसाब से सभी जगह फोर्स लगाई गई थी. धमाके के बाद उस जगह पर सफेद पावडर बिखरा मिला, जिसका सैंपल FSL, NSG की टीम ने कलेक्ट किया.

7. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि उन्हें सीआरपीएफ स्कूल की चारदीवारी के पास में धमाका होने की सूचना मिली थी. डीएफएस के अधिकारियों ने बताया, ‘‘सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा. धमाका होने के कारण आग नहीं लगी है और न ही कोई घायल हुआ है, इसलिए हमारी गाड़ी वापस लौट आई.

8. इस ब्लास्ट से पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय निवासियों ने चिंता व्यक्त की है. स्थानीय पुलिस ने भी आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच की जा रही है. धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि इससे स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया था.

9. सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में देसी बम से धमाके की आशंका जताई गई है. जल्दी की यह मामला स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जा सकता है.

10. एक PCR कॉल के जरिए पता चला कि CRPF स्कूल के पास एक तेज धमाका हुआ है. इसके बाद SHO और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. इस धमाके के बाद लोगों ने आकाश तक उठता धुएं का सफेद गुबार देखा.

PFI ने खड़ी की 13 हजार लोगो की फौज हवाला के माध्यम से करोड़ो का चंदा जुटाया

0

1000124999

ED Dossier on PFI ईडी ने दावा किया कि पीएफआई के सदस्य सिंगापुर सहित पांच खाड़ी देशों में भी सक्रिय थे। इस संगठन में कम से कम 13000 मेंबर जुड़े हैं। जांच से ये भी पता चला है कि कई अज्ञात दानदाताओं ने संगठन को वित्तीय मदद दी है। वहीं हवाला के जरिए संगठन को पैसे दिए जाते रहे हैं

, नई दिल्ली। प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। ईडी ने पीएफआई से जुड़े नेटवर्क की चार साल तक जांच की।

जांच के बाद तैयार किए गए डोजियर से पता चला है कि पीएफआई के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, जम्मू और कश्मीर और मणिपुर में सैकड़ों सदस्य और कार्यालय हैं।

ईडी के डोजियर के अनुसार, इस संगठन को साल 2022 के जुलाई महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के असफल प्रयास के बाद प्रतिबंध लगा दिया गया था। गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

संगठन से जुड़े थे 13,000 सदस्य
जांच से पता चला है कि संगठन के सदस्य सिंगापुर सहित पांच खाड़ी देशों में भी सक्रिय थे। इस संगठन में कम से कम 13,000 सदस्य हैं। जांच से ये भी पता चला है कि कई अज्ञात दानदाताओं ने संगठन को वित्तीय मदद दी है।

वहीं, हवाला के जरिए संगठन को पैसे दिए जाते रहे हैं। संगठन ने ट्रस्टों और संबद्ध संस्थाओं के 29 बैंक खातों में नकदी जमा करने का खोल रखा था।

पिछले कुछ साल में अलग-अलग एजेंसियों ने इस संगठन की गतिविधियों से जुड़े होने के मामले में 26 शीर्ष पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

इन हिंसक मामलों में शामिल था PFI
जांच के दौरान केरल में एक आतंकी कैंप का भी पता चला है। ईडी ने दावा किया कि संगठन, दिल्ली दंगों, हाथरस में अशांति और जुलाई 2022 में पटना में अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी की जान लेने की कोशिश में शामिल था।

ईडी ने यह भी दावा किया कि संगठन की ओर से फिजिकल एजुकेशन की आड़ में युवाओं को विस्फोटकों और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। ईडी ने डोजियर में खुलासा किया कि यह संगठन कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में सक्रिय था।

देश में जिहाद फैलाना था PFI का लक्ष्य
जांच से पता चला है कि पीएफआई के वास्तविक उद्देश्य इसके संविधान में बताए गए उद्देश्यों से अलग हैं। पीएफआई के वास्तविक उद्देश्यों में जिहाद के माध्यम से भारत में एक इस्लामी आंदोलन को अंजाम देने के लिए एक संगठन का गठन करना शामिल है।’

ईडी ने बताया कि पीएफआई खुद को एक सामाजिक आंदोलन के रूप में पेश करता है। पीएफआई ने विरोध के अहिंसक तरीकों का इस्तेमाल करने का दावा किया, लेकिन सबूतों से पता चलता है कि उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विरोध के तरीके हिंसक प्रकृति के हैं।

भारतीय चित्र साधना नई दिल्ली के बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार गुजरात के अरावली जिले के चंद्रकांत पटेल को दिया गया

0
WhatsApp Image 2024 10 21 at 8.15.35 AM 1
चंद्रकांत पटेल

WhatsApp Image 2024 10 21 at 8.15.35 AM

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में यह पुरस्कार भारतीय फिल्म एवं चाणक्य धारावाहिक के निर्देशक पद्म श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा प्रदान किया गया।

डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर मुक्त विश्वविद्यालय अमदावाद में आयोजित सप्तरंग शॉर्ट फेस्ट में जातिगत भेदभाव को दूर करने के लिए प्रेरित करने वाली लघु फिल्म ‘जलते दिये’ ने भारतीय सिनेमा की बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार जीता।

भारतीय चित्र साधना और विश्व संवाद केंद्र ने सप्तरंग लघु उत्सव का आयोजन किया। इसमें लगभग 277 लघु फिल्में पंजीकृत थीं।

चंद्रकांत पटेल के मुताबिक अब समाज में पंच परिवर्तन की आवश्यकता है । पंच परिवर्तन मे १) सामाजिक समरसता, २) पारिवारिक प्रबोधन, ३)पर्यावरण, ४)स्वदेशी और ५)नागरिक कर्तव्य.. इस पंच परिवर्तन के माध्यम से ही भारत अपनी महिमा देख सकता है… लघु फिल्म के निर्माण के माध्यम से समाज में तेजी से बदलाव आ सकता है…

उन्होंने ये भी बताया कि,

इस धरती पर इंसान का जन्म किसी विशेष लेबल के साथ नहीं होता है। परमात्मा सभी को एक समान बनाकर धरती पर जन्म देता है। किसके घर पैदा होऊं, इसका कोई विकल्प नहीं चुना जाता है.. जैसे आज दुनिया में पैदा होने वाले सभी बच्चे एक जैसे हैं, तो ऊंच-नीच कहां से आ गया?  
वर्तमान में मंगल ग्रह पर कोई जीवन नहीं है। अब लगता है दुनिया के देश वहां जाएंगे.. सालों बाद शायद वहां जीवन होगा. विभिन्न देशों के लोग वहां जाकर घर बनाएंगे… क्या आपको लगता है कि देश के केवल उन्हीं लोगों को वहां प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए जो जातिगत भेदभाव नहीं रखते हैं।

भाजपा ने JharkhandElection2024 के लिए 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

0
GaQc3azbUAEfMj4
JharkhandElection2024

GaQc1d8a4AAd 4I
पार्टी के राज्य प्रमुख बाबूलाल मरांडी धनवार से, लोबिन हेम्ब्रोम बोरियो से, सीता सोरेन जामताड़ा से, पूर्व सीएम चंपई सोरेन सरायकेला से, गीता बालमुचू चाईबासा से, गीता कोड़ा जगनाथपुर से, मीरा मुंडा पोटका से चुनाव लड़ेंगे।