Home Blog Page 7

ManishMalhotra’s Diwali bash.

0
Screenshot 2024 10 23 103321
MANISHMALHOTRA’S DIWALI BASH.

Screenshot 2024 10 23 103408

Screenshot 2024 10 23 103434

Screenshot 2024 10 23 103446

Screenshot 2024 10 23 103456

Screenshot 2024 10 23 103509

Screenshot 2024 10 23 103530

Screenshot 2024 10 23 103601

Screenshot 2024 10 23 103615

PICS: ALIA BHATT, SOBHITA DHULIPALA & MORE AT MANISH MALHOTRA’S DIWALI BASH
KAJOL, ALIA BHATT, SOBHITA DHULIPALA AND OTHER CELEBS ATTEND MANISH MALHOTRA’S STAR-STUDDED DIWALI BASH TONIGHT.

मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की सालाना दिवाली पार्टी इन दिनों चल रही है। इसमें काजोल, आलिया भट्ट, शोभिता धुलिपाला, अभय देओल, जेनेलिया देशमुख, रितेश देशमुख, शालिनी पासी, श्रिया सरन और अन्य सहित बॉलीवुड की कुछ सबसे पसंदीदा हस्तियां शामिल हैं।

सितारों से सजी शाम के लिए पहुंचते ही काजोल एक झिलमिलाते गाने में दंग रह गईं। उन्होंने मैचिंग पैंट के साथ फुल-स्लीव ब्लाउज पहना था। दुल्हन बनने वाली शोभिता धुलिपाला साड़ी में हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं। हाल ही में नागा चैतन्य के साथ अपने प्री-वेडिंग उत्सव की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अंदर जाने से पहले पपराज़ी के लिए पोज देते हुए चमक रही थीं। आलिया भट्ट ने पार्टी के लिए अपने खूबसूरत मेहंदी लुक को दोहराया। वह हमेशा की तरह प्यारी मुस्कुराती हुई और कैमरों के लिए पोज देती नजर आ रही थीं।

जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख ने शैली में आते ही युगल गोल किए। शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ नजर आईं। अभय देओल, अनन्या पांडे, वरुण धवन, नताशा दलाल, रेखा और अन्य ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। यहां देखें सभी तस्वीरें

श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में आज आयेगा फैसला

0

sri krishna janmabhoomi temple
sri krishna janmabhoomi temple

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन की कोर्ट सुनाएगी फैसला
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्म स्थान और शाही ईदगाह विवाद मामले में सभी वादों की एक साथ सुनवाई आदेश वापसी की अर्जी पर हुई थी बहस,कोर्ट ने 16 अक्टूबर को आदेश किया था रिजर्व
सभी वादों में मांगी गई राहतें अलग व असमान एक साथ सुनना सही नहीं: मस्जिद पक्ष
सभी वादों का मुद्दा एक तो अलग सुनने का औचित्य नहीं -मंदिर पक्ष

प्रयागराज। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में आज बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट एक अहम फैसला सुनाएगी। न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन की कोर्ट बुधवार दोपहर बाद 3:50 पर सभी 15 वादों को कंसोलिडेशन यानि एक साथ सुनवाई करने के मामले पर फैसला सुनाएगी।
मुस्लिम पक्ष ने 15 वादों की एक साथ सुनवाई करने के 11 जनवरी 2024 के आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए एक रिकॉल एप्लिकेशन दाखिल की थी। जिस पर 16 अक्टूबर को बहस पूरी हो गई थी । जस्टिस मयंक कुमार जैन ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब इसी मामले पर आज बुधवार को फैसला आने वाला है।
इस दौरान मस्जिद पक्ष ने तर्क दिया कि सभी 15 वादों के अनुतोष भिन्न भिन्न व असमान है । इसलिए इन्हें एक साथ सुनना सही नहीं होगा। सबमें वाद विंदुओं के अनुसार अलग- अलग सुनवाई की जानी चाहिए। और रिकॉल आवेदन को स्वीकार करने की कोर्ट से प्रार्थना की थी।
वही हिंदू पक्ष का कहना है कि सभी वादों का मुद्दा एक है तो अलग-अलग सुनने का औचित्य नहीं बनता है। 11 जनवरी 2024 का कोर्ट का आदेश सही है।
इससे पहले कोर्ट ने श्रीकृष्ण भूमि व शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर दाखिल किए गए सभी 15 वादों को एक साथ सुनने के आदेश दिया था। इसके बाद ,वादों की पोषणीयता पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मस्जिद पक्ष की आपत्ति खारिज कर दी थी । और वाद विंदु तय करने के लिए पक्ष रखने का आदेश दिया था।
मस्जिद पक्ष की ओर से 16 अक्टूबर को पर तस्नीम अहमदी व महमूद प्राचा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दलील दी थी कि अलग अलग मांग के साथ दाखिल वादों की एक साथ सुनवाई नहीं हो सकती। सभी वादों को संयुक्त करने का आदेश पोषणीय नहीं है, क्योंकि सभी पक्षकारों से सहमति नहीं ली गई है। उन्होंने कोर्ट से सभी मुकदमों को एक साथ सुने जाने के आदेश को वापस लेने की प्रार्थना की।
वहीं मंदिर पक्ष की ओर से इसका विरोध किया गया था और कहा गया कि अदालत को एक ही मुद्दे को लेकर दाखिल वादों की एक साथ सुनवाई करने का अधिकार है। दो या अधिक वादों को एकीकृत कर सुनवाई करने का विवेकाधिकार  है। सभी वाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थल से अवैध कब्जा हटाकर कटरा केशव देव को कब्जा सौंपने के संबंधित है।
मंदिर पक्ष की तरफ से विष्णु शंकर जैन ,रीना एन सिंह,आदि ने पक्ष रखा।
अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने दलील दी कि रिकॉल प्रार्थना मामले को उलझाने के लिए दाखिल किया गया है। सभी विवादों का एकत्रीकरण कर तत्काल वाद बिंदु तय कर सुनवाई करने की प्रार्थना की। वहीं  आशुतोष पांडेय ने दलील दी कि मुस्लिम पक्ष चाहता है कि वाद बिंदु न तय हो पाए और केस की सुनवाई टली रहे। इसीलिए तरह-तरह के आवेदन दाखिल किए जा रहे हैं।

अखबारो नें क्या लिखा –

https://ndtv.in/uttar-pradesh-news/shri-krishna-janmabhoomi-shahi-idgah-masjid-controversy-allahabad-high-court-decision-on-muslim-side-recall-petition-tomorrow-6849559

https://www.abplive.com/states/up-uk/krishna-janmabhoomi-shahi-idgah-case-allahabad-high-court-verdict-on-recall-petition-of-muslim-side-ann-2808907

वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी कांग्रेस में जबदस्त उत्साह ..

0
CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi ji and Congress General Secretary Smt. @priyankagandhi ji received warm welcome from the local Congress leaders and party members upon arrival at Saptha Resort, Sultan Bathery. https://x.com/INCIndia/status/1848768690650570778/photo/1
https://x.com/INCIndia

GaiiXucXAAA prr

GaehcB6WkAAaNhj

GagpmffaYAAuDuf

GaglEpKW0AA7Ct scaled

पार्टी नेताओ नें ट्ववीट कर दी बधाई

नामांकन से पहले प्रियंका करेंगी रोड शो
सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका और सोनिया मैसूर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचीं, जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उनका स्वागत किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं के भी आज सुबह कलपेट्टा में होने वाले रोड शो से पहले वायनाड पहुंचने की उम्मीद है। यह रोड शो प्रियंका के नामांकन दाखिल करने से पहले होगा।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट – https://x.com/RahulGandhi/status/1848623692563333337
Rahul Gandhi
@RahulGandhi
The people of Wayanad hold a special place in my heart, and I can’t imagine a better representative for them than my sister,
@priyankagandhi
I’m confident she will be a passionate champion of Wayanad’s needs and a powerful voice in Parliament.
Join us tomorrow, 23rd October, as she files her nomination for the Wayanad Lok Sabha constituency. Together, let’s ensure Wayanad continues to be represented with love.

Congress General Secretary Smt.
@priyankagandhi
ji will file nomination for the Wayanad Lok Sabha Constituency bye-poll today at Kalpetta in the presence of Congress President Shri
@kharge
, CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi ji & LoP Shri
@RahulGandhi
.
Stay tuned to our social media handles for live updates.
📺 https://x.com/incindia
📺 https://facebook.com/IndianNationalCongress/
📺 https://youtube.com/user/indiacongress

📍Kerala
#Wayanadinte_Priyanka

प्रियंका क्यों चुनावी रण में उतरीं
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि 23 अक्टूबर को हमारे साथ जुड़ें, जब वह वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी। आइए हम सब मिलकर सुनिश्चित करें कि वायनाड का प्रतिनिधित्व प्यार से होता रहे। राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव जीता था। जिसके बाद राहुल गांधी ने रायबरेली संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने का फैसला लिया था।

वायनाड में 13 नवंबर को वोटिंग
प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव मैदान में एंट्री करेंगी। अगर वह केरल की वायनाड से चुनाव जीत जाती हैं तो पहली बार ऐसा मौका होगा कि जब गांधी परिवार के तीनों सदस्य संसद में नजर आएंगे। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

बेंगलुरु के बाबूसपल्या के इलाके में आज शाम करीब चार बजे एक 7 मंजिला इमारत गिर गई,

0

बेंगलुरु के बाबूसपल्या के इलाके में आज शाम करीब चार बजे एक 7 मंजिला इमारत गिर गई, हादसे के समय इमारत में 17 लोग मौजूद थे जो वहां काम करते थे.. तुंरत पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया,बाद में फायर सर्विस और ndrf भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुवे. अभी तक 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है ,एक शख्स की मौत हो गई है और 6 फंसे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है . इलाके के विधायक बैराती बसवराज ने कहा कि इमारत में अच्छा मटेरियल न लगाने की वजह से हुवा हादसा ,मालिक के खिलाफ की जाएगी करवाई … इमारत में ज्यादातर काम करने वाले लोग बिहार के रहने वाले है लिहाजा वो रात को भी इसी इमारत में रहते थे..

वेब-सिनेमाडिज्नी हॉटस्टार पर शिफ्ट होंगे जियो सिनेमा के इवेंट, प्राइम वीडियो ने भी चला बड़ा दांव

0

वेब-सिनेमाडिज्नी हॉटस्टार पर शिफ्ट होंगे जियो सिनेमा के इवेंट, प्राइम वीडियो ने भी चला बड़ा दांव

रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बने ज्वाइंट वेंचर की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ प्राइम वीडियो की तरफ से भी बड़ा दांव खेले जाने की जानकारी सामने आई है.

पहले बात करें रिलायंस और डिज्नी के फैसले की तो बताया जा रहा है कि आईपीएल 2025 और अन्य स्पोर्ट्स इवेंट को अब जियो सिनेमा पर प्रसारित नहीं किया जाएगा. कंपनी ने स्पोर्ट्स रिलेटेड सभी इवेंट्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शिफ्ट करने का फैसला लिया है.

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो सिनेमा के पास आईपीएल समेत भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का डिजिटल राइट्स है. वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास आईसीसी के सभी टूर्नामेंट्स के राइट्स हैं.

बता दें कि इन दोनों कंपनियों के बीच 8.5 बिलियन डॉलर यानी लगभग 71,455 करोड़ रुपये की डील फरवरी 2024 में फाइनलाइज्ड हुई है. रिलायंस और डिज्नी इंडिया के इस मर्जर के बाद बने ज्वाइंट वेंचर के पास 120 टीवी टैनल और दो स्ट्रीमिंग ऐप्स Jio Cinema और Disney+ Hotstar हो गए हैं.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर नजर रखने वाले तीन सोर्स ने कंफर्म किया है कि IPL 2025 समेत मुख्य क्रिकेट और स्पोर्ट्स के इवेंट्स को Disney+ Hotstar पर शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि, कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है.

रिलायंस का यह बड़ा फैसला Hotstar के पास लाइव कंटेंट के बेहतर बैकएंड स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी की वजह से लिया गया है. Hotstar के पास इसके अलावा टारगेटेड ऐड्स को मैनेज करने की बेहतर टेक्नोलॉजी है. हॉटस्टार बिना किसी रुकावट के ग्लिच फ्री लाइव कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग के लिए जाना जाता है.

रिपोर्ट की मानें तो JioCinema से Disney+ Hotstar में स्पोर्ट्स कंटेंट को शिफ्ट करने के लिए जनवरी 2025 का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में हॉटस्टार की लाइव व्यूअरशिप 59 मिलियन यानी 5.9 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था, जो कि एक रिकॉर्ड है.

अब बात करते हैं प्राइम वीडियो ने क्या दांव चला है?

अमेजन प्राइम वीडियो यूजर्स के रिचार्ज प्लान को न बढ़ाने का निर्णय लिया है. कंपनी कंटेंट के साथ विज्ञापन भी ऐड कर रही है. इससे यूजर्स पर महंगाई का बोझ नहीं पड़ेगा और कंपनी को रेवेन्यू हासिल करने में मदद मिलेगी.

अमेजन ने कंफर्म किया है कि कुछ प्लान में विज्ञापन होंगे, लेकिन ग्राहकों के पास ऐड फ्री मेंबरशिप के लिए पेमेंट का ऑप्शन होगा. हालांकि इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.

कंपनी ने कहा कि वह प्राइम वीडियो में विज्ञापन पेश किए जाने से कई हफ्ते पहले प्राइम सदस्यों को ईमेल करेगी, जिसमें जानकारी होगी कि अगर वे चाहें तो विज्ञापन फ्री ऑप्शन के लिए साइन अप कैसे करें.

जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच बुधवार को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर सुनाएगी अपना फैसला

0

*प्रयागराज*

*मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद का मामला,इलाहाबाद हाईकोर्ट कल मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्ज़ी पर सुनाएगा अपना बड़ा फैसला*

जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच बुधवार को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर सुनाएगी अपना फैसला

16 अक्टूबर को सभी पक्षों की बहस पूरी होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला रखा था सुरक्षित

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर दाखिल 15 वादों की एक साथ सुनवाई (Consolidation of Cases) करने के 11 जनवरी 2024 के आदेश को वापस लेने की मांग में मुस्लिम पक्ष ने दाखिल की है रिकॉल अर्जी

मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में 11 जनवरी 2024 के आदेश को वापिस लेने की मांग करते हुए रिकॉल अर्ज़ी (A-29) दाखिल की है

कंगुवा फिल्म की रिलीज से पहले सूर्या, बॉबीदेओल और दिशापटानी ने दिल्ली का दौरा किया।

https://x.com/DishPatani
https://x.com/KanguvaTheMovie https://x.com/DishPatani

GZNXfpmXcAAaP86

GZmLTETXQAM GVl

Gad wZ1bEAA 40G

GaeZ6WfX0AEyt0e

Gae qOObcAAY2cH

‘कंगुवा’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या बिलकुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। हालांकि, फिल्म के धीमे प्रमोशन को लेकर फैंस काफी शिकायत कर रहे थे, लेकिन अब इस आगामी फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से शुरु हो चुका है। बड़े पैमाने पर फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया गया है। मुंबई में प्रमोशन की रोमांचक शुरुआत के बाद फिल्म की टीम दिल्ली पहुंची थी, जहां उनका फैंस ने रोमांचक स्वागत किया है।

26 अक्तूबर को होगा ऑडियो लॉन्च इवेंट

‘कंगुवा’ में सूर्या के अलावा बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। आज, 21 अक्तूबर को फिल्म के तीनों प्रमुख कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे, जहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फैंस से बातचीत की। दिल्ली में फिल्म की टीम को फैंस से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस दौरान सूर्या, दिशा और बॉबी भी फैंस से मिली जोरदार प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित नजर आए। गौरतलब है कि फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट 26 अक्तूबर, 2024 को चेन्नई के नेहरू स्टेडियम में बड़े स्तर पर होने वाला है।

14 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

सूर्या और बॉबी देओल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म से निर्माता दर्शकों को एक भव्य सिनेमाई अनुभव देने की तैयारियों में हैं। सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा होने वाली है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी भी नजर आने वाले हैं। स्टूडियो ग्रीन, यूवी क्रिएशंस के सहयोग से इस पीरियड एक्शन ड्रामा का निर्माण कर रहा है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है। ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

बीते 17 अक्तूबर से जारी है हिंदी प्रमोशन

‘कंगुवा’ की स्टारकास्ट और फिल्म के विषय को देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है। हाल में ही फिल्म के निर्माता ने भी पूरे विश्वास के साथ कहा है कि इस फिल्म के पास पूरी क्षमता है कि ये 2000 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर जाए। फिल्म की रिलीज अब काफी नजदीक आ गई है, जिसे देखते हुए ‘कंगुवा’ की टीम ने फिल्म का प्रमोशन शुरू किया है। सूर्या का हिंदी दर्शकों के बीच क्रेज देखते हुए फिल्म का हिंदी प्रमोशन बीते 17 अक्तूबर से शुरू किया गया है, जिसके तहत मुंबई से इसकी शुरुआत की गई है। \

Kajol और Kriti Sanon जल्द फिल्म दो पत्ती में नजर आने वाली हैं

0

Netflix movie Do Patti: Kajol और Kriti Sanon जल्द फिल्म दो पत्ती में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म दो पत्ती में कृति सेनन डबल रोल में नजर आने वाली हैं. जबकि फिल्म में काजोल पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखने वाली हैं. फिल्म में शहीर शेख भी हैं, जो कृति सेनन के बॉयफ्रेंड के रोल में नजर आने वाले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म दो पत्ती का ट्रेलर देख पता चलता है कि यह फिल्म आज से 19 साल पहले आई एक फ्लॉप फिल्म की कॉपी है.

साल 2005 में नेहा धूपिया और सोनू सूद की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम शीशा था. फिल्म शीशा का निर्देशन आशु त्रिखा ने किया था. इस फिल्म की कहानी भी दो जुड़वा बहनों की है जो अपनी एक बहन के बॉयफ्रेंड से प्यार करती हैं और फिर फिल्म के अंदर क्राइम-थ्रिलर का सस्पेंस देखने को मिलता है. वहीं बात करें दो पत्ती की तो फिल्म के ट्रेलर को देखकर अब तक कहा जा सकता है कि इस फिल्म का नेटफ्लिक्स का यह कंटेंट किसी भी तरह से नया नहीं है.

https://x.com/itsKajolD/status/1848581517129183566/photo/4

https://x.com/itsKajolD/status/1848581517129183566/photo/4
https://x.com/itsKajolD/status/1848581517129183566/photo/4

Gad7F65XAAADIn8

Gad7F7sX0AAJ T1

Gad7F5eXkAAXY c

Gad7F4OXAAAZ9p5

Bengaluru rain बंगलूरू में भारी बारिश से बिगड़े हालात, लोगो नें सड़को पर मछलियां पकड़ी

0

बेंगलुरू में सोमवार देर शाम को हुवी भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव , दो से तीन फीट पानी अभ भी सड़कों पर जमा…. लेक का पानी ओवर फ्लो होने से सदके बनी नदिया,लोग मछली पकड़ने पहुंचे सड़कों पर.. बेंगलुरु के येलहांका मैन रोड पर जल भराव के बीच लोग मछली पकड़ रहे है

पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब की भांजी मेंबूबा बेगम को केंद्रीय विहार अपार्टमेंट में।NDRF ने रेस्क्यू कर के बाहर लाया.. 73 साल की महबूबा बेगम अपनी बेटी के साथ यहां इस अपार्टमेंट में रहती थी ,कल शाम से अपार्टमेंट के बाहर जल भराव हुआ है
महिला की गई जान
भारी बारिश के चलते बंगलूरू की कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे यातायात और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के एसीपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लोगों को कोगिलु जंक्शन से आईएएफ की तरफ जाने वाली सड़क के बंद होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘जलभराव के चलते सड़क बंद है और वहां राहत और बचाव कार्य चल रहा है।’ सोमवार को बंगलूरू में 56 वर्षीय महिला की खुले मेनहॉल में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल महिला अपने पति के साथ स्कूटर पर सवार होकर जा रही थी, इसी दौरान एक वाहन ने उनके स्कूटर में टक्कर मार दी और टक्कर लगने से महिला खुले मेनहॉल में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।

उड़ान सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंगलूरू ग्रामीण इलाके में आज सुबह तक 176 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं बंगलूरू शहरी इलाके में 157 एमएम बारिश हुई है। बारिश के चलते शहर में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की और बृहत बंगलूरू महानगर पालिका और राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की। लोगों ने शहर के आधारभूत ढांचे पर सवाल खड़े किए। भारी बारिश के चलते बंगलूरू में उड़ान सेवाएं भी प्रभावित हुईं। सोमवार रात को 20 से ज्यादा उड़ान सेवाओं में देरी हुई। दिल्ली से जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट और इंडिगो की चार उड़ान सेवाओं को भारी बारिश के चलते चेन्नई डायवर्ट किया गया। वहीं भारी बारिश और जलभराव के चलते शहर के स्कूल बंद रखे गए हैं।

Bengaluru
Bengaluru rain

Gab2Tg5aIAAWzCn 1