Home Blog Page 4

नवंबर में होगा एंटरटेनमेंट का धमाका

0

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की एक्शन फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है इसके अलावा कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज हो चुकी है दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है जिन लोगों ने दोनों फिल्मों को देख लिया है अगर वह सोच रहे हैं कि नवंबर का महीना खाली जाने वाला है तो यह उनकी बहुत बड़ी गलतफहमी होगी क्योंकि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की रिलीज के बावजूद इस पूरे महीने में एक या दो नहीं बल्कि 6 फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं डायरेक्टर अनुराग बसु की पॉपुलर फिल्म मेट्रो इन दिनों भी नवंबर में आपको एंटरटेन करने के लिए आ रही है सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे स्टार्स से सजी यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुवा पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है इस महीने 14 नवंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है फिल्म धड़क के बाद धर्मा प्रोडक्शन ने सीक्वल का अनाउंस किया था यह फिल्म भी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और अनीस बज्मी की फिल्म नाम करीब 10 साल से अटकी पड़ी थी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म नाम सिनेमाघरों में 22 नवंबर को उतारा जाएगा इस बीच एक्टर फिल्मों में कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं इसकी एक झलक उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म आई वॉन्ट टू होगी की अनाउंसमेंट के साथ दिखा दी थी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगीFB IMG 1731146156565

90 के दशक की सबसे महंगी फिल्म थी त्रिमूर्ति

0

यह फिल्म थी मुकुल एस आनंद की त्रिमूर्ति 11 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह उस समय भारत की सबसे महंगी फिल्म थी जिसने अजूबा और शांति क्रांति को पीछे छोड़ दिया और यह रिकॉर्ड तब तक कायम रहा जब तक कि कमल हासन की इंडियन ने 15 करोड़ रुपये के प्रोडक्शन बजट के साथ इसे तोड़ नहीं दिया वैसे त्रिमूर्ति बॉक्स ऑफ़िस पर निराशाजनक रही और भारत में केवल 8 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई यह इस तथ्य के बावजूद है कि त्रिमूर्ति ने रिकॉर्ड ओपनिंग की थी जो एक दिन में 1 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई थी लेकिन खराब समीक्षाओं और नकारात्मक वर्ल्ड ऑफ माउथ के कारण शुरुआती सप्ताहांत के बाद ही यह फिल्म औंधे मुंह गिर गई त्रिमूर्ति एक बदले की कहानी थी जिसमें शाहरुख जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर तीन भाइयों की भूमिका में थे साथ ही प्रिया तेंदुलकर और मोहन अगाशे भी प्रमुख भूमिकाओं में थे हालांकि फिल्म की शूटिंग मूल कलाकारों के रूप में अनिल के बजाय संजय दत्त के साथ शुरू हुई लेकिन संजय दत्त के अवैध हथियार मामले में जेल जाने के बाद परियोजना को रोक दिया गया अभिनेता ने पहले ही कई दृश्यों की शूटिंग कर ली थी निर्माता सुभाष घई द्वारा अनिल कपूर को फिर लाया गया रिलीज की तारीख दिसंबर 1994 से दिसंबर 1995 तक टाल दी गई हालांकि निर्माण में देरी के कारण फिल्म का बजट बढ़ गया और चर्चा कम हो गई फिल्म के निर्देशक मुकुल आनंद ने 1983 में गुजराती फिल्म कंकू नी कीमत से अपनी शुरुआत की थी इसके एक साल बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा अगले दशक में उन्होंने हम अग्निपथ और खुदा गवाह सहित नौ और फिल्मों का निर्देशन किया जिनमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थेFB IMG 1731145599561

आज के सबसे बड़े विलेन

0

कभी फिल्मों में हीरो बनकर सुर्खियां बटोरने वाले कई एक्टर अब विलेन बनाकर तबाही मचा रहे हैं पिछले साल एनिमल के जरिए बॉबी देओल ने वाहवाही बटोरी थी वहीं इस साल भी हमें चार ऐसे विलेन पर्दे पर देखने को मिले हैं शुरुआत करते हैं अर्जुन कपूर से 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिंघम अगेन में वो विलेन बनकर छा गए हैं उनके कैरेक्टर का नाम डेंजर लंका है इस फिल्म में लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं और ये उनका सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस बताया जा रहा है दूसरा नाम है आर माधवन का इस साल मार्च में सिनेमाघरों में अजय देवगन की शैतान नाम की फिल्म आई थी उसमें विलेन के रोल में माधवन खूब जचे थे इसी साल मई के महीने में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडीं में सुप्रीम यास्किन के रोल कमल हासन को भी पसंद किया गया था 25 दिसंबर को सिनेमघरों में बेबी जॉन रिलीज होने वाली है इस फिल्म में जैकी श्रॉफ विलेन हैं टीजर में वो काफी खूंखार अंदाज में दिखे हैं ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म में भी उनका रोल खतरनाक होगाFB IMG 1731068595965

OTT 1000 BABIES

0

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सीरीज मौजूद हैं लेकिन कई बार समझ नहीं आता कि कौन सी सीरीज देखी जाए अगर आप क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं तो हम आपको एक जबरदस्त सीरीज का नाम बताते हैं जिसे अगर आपने एक बार देखना शुरू किया तो बस देखते ही चले जाएंगे उस सीरीज का नाम है 1000 बेबीज #1000Babies मलयालम भाषा में बनी धांसू सीरीज है जो हिंदी भाषा में भी पिछले महीने यानी अक्टूबर में 18 तारीख को रिलीज हुई है इसमें नीना गुप्ता संजू शिवराम रहमान अश्विन कुमार और आदिल इब्राहिम जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं खास बात है कि सीरीज में पहले एपिसोड से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है इसकी कहानी एक रिटायर्ड नर्स सारा नीना गुप्ता से शुरू होती है जो अपने बेटे बिबिन संजू शिवराम के साथ रहती है सारा अपने घर के एक कमरे की दीवारों पर मार्कर से कुछ लिखती रहती है जो इस कहानी का सार है इस बीच सारा बेटे बिबिन के सामने खुलासा करती हैं कि उसने हॉस्पिटल में नौकरी के दौरान लगभग 1000 बच्चों की अदला बदली की थी सारा ये भी बताती है कि बिबिन भी उसका बेटा नहीं है इस बात से बेटे को गहरा सदमा लगता है वह सारा पर हमला कर देता है इसके बाद हत्याओं का सिलसिला शुरू होता है कहानी में मोड़ तब आता है जब एक नाकाम प्रोड्यूसर की पत्नी की मौत हो जाती है दरअसल उसकी हत्या होती है यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तहलका मचा रही हैFB IMG 1731066545858

OTT सबसे ख़तरनाक और थ्रिलर फ़िल्में देखें

0

ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां फिल्म लवर्स को एक से बढ़कर एक फिल्में देखने को मिल जाती हैं ऐसे में अगर आप रोमांटिक मूवी के शौकीन हैं या फिर साइकोलॉजिकल थ्रिलर के दीवाने तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपको हर जॉनर की मूवी मिल जाएगी आपने साल 2015 में आई मूवी दृश्यम तो जरूर देखी होगी जिसमें अजय देवगन अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है इस मूवी और इसकी कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था और साल 2022 में फिर इसका दूसरा पार्ट भी आया उसे भी दर्शकों से खूब प्यार मिला ऐसे में अगर आप भी इस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं रोर्शाक #Rorschach फिल्म की कहानी देखकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि इसमें एक इंसान किसी दूसरे इंसान से नहीं बल्कि भूत से बदला लेता है इसे भी यूजर हॉटस्टार पर देख सकते हैं जैग्ड माइंड #JaggedMind साल 2023 में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन केली काली ने किया है और एलिसन मॉर्गन ने इसकी कहानी लिखी है फिल्म में मैसी रिचर्डसन सेलर्स और शैनन वुडवर्ड मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं फिल्म की कहानी बिली नाम की एक लड़की की है जो एपिसोडिक मेमोरी लॉस नाम की बीमारी से पीड़ित होती है इसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता है साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म मेमोरीज #Memories में पृथ्वीराज सुकुमारन मेघना राज और विजयराघवन समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे ट्वेल्व्थ मैन #12thMan फिल्म रहस्य थ्रिलर फिल्म है जो जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित है इस मूवी में मोहनलाल लीड रोल में नजर आए हैं और फिल्म की कहानी एक फोन कॉल 12 दोस्त और एक कत्ल को लेकर है जिसका क्लाइमैक्स आपका दिमाग हिला के रख देगा इस फिल्म को भी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है साल 2016 में रिलीज हुई लास्ट बस #LastBus इस फिल्म की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी जिसमें देखने को मिलता है कि कैसे 6 पैसेंजर एक बस में चढ़ते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी उत्सुक होते हैंFB IMG 1731060483827

क्राइम पेट्रोल और स्प्लिट्सविला से मशहूर हुए टीवी एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन

Nitin Chauhan Death: महशूर टीवी अभिनेता नितिन चौहान का कल गुरूवार को मुंबई में निधन हो गया। दिवंगत अभिनेता नितिन केवल 35 साल के थे। नितिन ने कई टीवी शोज में बेहतरीन अभिनय किया था। नितिन के अचानक यू चले जाने से उनके सभी चाहने वाले दुखी हैं। नितिन के पूर्व सह-कलाकार ने कथित तौर पर उनकी आत्महत्या की जानकारी दी है।

टेलीविजन अभिनेता नितिन चौहान (35 वर्ष) का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। दादागिरी 2 जीतने वाले नितिन एमटीवी स्प्लिट्सविला 5, क्राइम पेट्रोल और तेरा यार हूं मैं जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले नितिन ने ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद लोकप्रियता हासिल की थी और एमटीवी के ‘स्प्लिट्सविला 5’ और ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसी एपिसोडिक सीरीज सहित कई अन्य शो में दिखाई दिए थे।

नितिन की आखिरी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति 2022 में सब टीवी के दैनिक ‘तेरा यार हूं मैं’ में थी। शो के उनके सह-कलाकार सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की, लेकिन कहा कि उनके पास और कोई जानकारी नहीं है।

उनके पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए पोस्ट के अनुसार, नितिन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। हालाँकि, आगे की जानकारी का इंतज़ार है। नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुँच गए हैं।tv actor nitin chauhan 073146351

natana cahana 283ff22eec13e446c966c9e04caa01fe

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सत्र के पहले दिन PDP विधायक वहीद उर रहमान पारा द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे और अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया।

0

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हमें पता था कि इसके लिए एक सदस्य द्वारा तैयारी की जा रही है…वास्तविकता यह है कि जम्मू-कश्मीर के लोग 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं। अगर उन्होंने इसे स्वीकार किया होता, तो आज के नतीजे अलग होते। सदन इस पर कैसे विचार करेगा और चर्चा करेगा, यह कोई एक सदस्य तय नहीं करेगा। आज लाए गए प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं है, यह केवल कैमरों के लिए है। अगर इसके पीछे कोई उद्देश्य होता, तो वे पहले हमसे इस पर चर्चा करते…”

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तविकता यह है कि जम्मू-कश्मीर के लोग 5 अगस्त 2019 को लिए गए निर्णय को स्वीकार नहीं करते हैं। अगर उन्होंने इसे स्वीकार किया होता, तो आज के परिणाम अलग होते। सदन इस पर कैसे विचार करेगा और इस पर चर्चा करेगा, यह कोई एक सदस्य तय नहीं करेगा। आज लाए गए प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं है, बल्कि यह केवल कैमरों के लिए है।
उन्होंने कहा कि अगर इसके पीछे कोई उद्देश्य होता, तो वे पहले हमारे साथ इस पर चर्चा करते। उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 की बहाली और जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा तथा स्वायत्तता प्रस्ताव का क्रियान्वयन नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में किए गए मुख्य वादों में से एक था।

https://x.com/i/status/1853316111212990654

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपने बर्थडे के मौके पर हुए मीट-एंड-ग्रीट के दौरान फैन्स के सामने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. किंग खान जो लंबे समय से अपनी सिगरेट पीने की आदतों के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं, ने फैन्स को बताया कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है. खान ने फैन्स की एक्साइटेड भीड़ के साथ यह खबर शेयर करते हुए कहा, “यह अच्छी बात है – मैं अब स्मोकिंग नहीं करता, दोस्तों.”

0

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपने बर्थडे के मौके पर हुए मीट-एंड-ग्रीट के दौरान फैन्स के सामने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. किंग खान जो लंबे समय से अपनी सिगरेट पीने की आदतों के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं, ने फैन्स को बताया कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है. खान ने फैन्स की एक्साइटेड भीड़ के साथ यह खबर शेयर करते हुए कहा, “यह अच्छी बात है – मैं अब स्मोकिंग नहीं करता, दोस्तों.” इस बदलाव पर बात करते हुए खान ने माना कि उन्हें उम्मीद है कि स्मोकिंग छोड़ने के बाद उनकी सांस कम फूलेगी, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी इसके असर महसूस होते हैं.

उन्होंने बताया, “मुझे लगा था कि मुझे इतनी सांस फूलने की समस्या नहीं होगी लेकिन अभी भी ऐसा महसूस हो रहा है.” उन्होंने कहा कि कि वे अभी भी इस बदलाव के साथ तालमेल बैठा रहे हैं. उन्होंने कहा, “इंशाअल्लाह वो भी ठीक हो जाएगा”
खान ने यह फैसला कई सालों तक अपनी स्मोकिंग और कैफीन की आदतों पर खुलकर चर्चा करने के बाद लिया है.

shahrukh khan

संसद: संसदीय समिति के सामने बुधवार को पेश होंगे विदेश सचिव, एलएसी गश्त और कनाडा संबंधों पर दे सकते हैं जानकारी

0

Public Provident Fund: अगर आप अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और रिटायरमेंट के बाद के जीवन को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मात्र 10 हजार रुपये निवेश करके मैच्योरिटी के समय पूरे 82.46 लाख रुपये इकट्ठा कर सकते हैं।

आज हम आपको जिस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं वह पूरी तरह सुरक्षित है उसमें निवेश किए गए पैसों पर किसी प्रकार के बाजार जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस स्कीम का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना है। देश में यह स्कीम काफी लोकप्रिय है। इसे पीपीएफ के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान समय में इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के बारे में विस्तार से –

https://www.amarujala.com/photo-gallery/utility/public-provident-fund-you-will-get-82-lakhs-rupees-by-just-investing-ten-thousand-in-ppf-check-calculation-2024-11-03?pageId=5

संसद: संसदीय समिति के सामने बुधवार को पेश होंगे विदेश सचिव, एलएसी गश्त और कनाडा संबंधों पर दे सकते हैं जानकारी

0

विदेश सचिव विक्रम मिस्री बुधवार को विदेश मामलों की संसदीय समिति के सामने पेश होंगे। वह समिति को हालिया भारत-कनाडा संबंधों पर जानकारी देंगे। साथ ही वह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर फिर से गश्त शुरू करने संबंधी समझौते के बाद चीन के साथ भारत के संबंधों में हाल में आए सुधार के बारे में भी समिति को जानकारी दे सकते हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली विदेश मामलों से संबंधित संसदीय समिति विदेश मंत्रालय की अनुदान मांगों की समीक्षा कर रही है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या में शीर्ष भारतीय अधिकारियों की संलिप्तता के आरोप लगाए जाने के बाद से भारत और कनाडा के संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं।