Home Blog Page 24

हरियाणा में आने वाले चुनावो को लेकर बी एस पी नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का ट्वीट

0

20240922 195553

 

ऐतिहासिक शहर हिसार के हांसी और नलवा विधानसभा में बीएसपी इनेलो-गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने के लिए जनसंपर्क किया।

लोगों का समर्थन और उत्साह देखकर साफ है कि जनता भाजपा के शासन से त्रस्त है।

किसी को कोई संदेह नहीं है कि 8 अक्टूबर को हरियाणा में सत्ता की गुरु किल्ली बीएसपी के पास होगी।

याद रहे,5 अक्टूबर को हाथी निशान के सामने percent वाले बटन को दबाना है।

इबकै हरियाणा में बीएसपी इनेलो की सरकार बनाना है

https://x.com/AnandAkash_BSP/status/1838284246433108367

बाराबंकी मे सीएम योगी का एक दिवसीय दौरा आज , मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी

0

 

बाराबंकी मे सीएम योगी का एक दिवसीय दौरा आज , मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी,

 

दोपहर तीन बजे के.ड़ी. सिंह बाबू स्टेडियम में उतरेगा सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर,

 

विजय पार्क में 3:10 पर सीएम योगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का करेंगे अनावरण,

 

दोपहर 3:20 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे जीआईसी ऑडिटोरियम, करेंगे जनसभा,

 

जीआईसी ऑडिटोरियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का करेंगे अवलोक,

 

बाराबंकी से 4:10 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर लखनऊ की ओर वापस भरेगा उड़ान,

 

बाराबंकी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, छावनी में तब्दील दिखेगा शहर।

राहुल गांधी नें ट्वीट किया हैं हरियाणा के युवा क्यों डंकी हुएं हरियाणा के युवा 

0
  • राहुल गांधी नें ट्वीट किया हैं हरियाणा के युवा क्यों डंकी हुएं हरियाणा के युवा IMG 20240924 WA0000
  • क्यों Dunki हुए हरियाणा के युवा?
  • भाजपा द्वारा फैलाई गई ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं।
  • अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं।
  • भारत लौटने पर जब उनके परिवार से मिला तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठी। अवसरों के अभाव ने बच्चों से उनके पिता और बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे का सहारा दूर कर दिया है।
  • 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा समेत देशभर के युवाओं से रोज़गार के अवसर छीन कर उनके साथ घनघोर अन्याय किया है।
  • टूटे भरोसे और हारे मन से मजबूर हो कर युवा ‘यातनाओं की यात्रा’ कर रहे हैं।
  • डार से बिछड़े इन प्रवासी पंछियों को अगर अपने देश में, अपनों के बीच बस जीविका कमाने का मौक़ा भी मिले तो ये अपना वतन कभी नहीं छोड़ेंगे।
  • हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम हरियाणा में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिसमें युवाओं को सपनों के लिये अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा।

प्रयागराज वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाने का आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया से वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराए जाने की मांग से जुड़ा मामला,

0

प्रयागराज
वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाने का आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया से वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराए जाने की मांग से जुड़ा मामला,

इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई आज,
जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में दोपहर दो बजे होगी सुनवाई,
आज की सुनवाई में याचिकाकर्ता राखी सिंह की तरफ से अदालत में जवाबी हलफनामा दाखिल किया जाएगा,
इस मामले में ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी पिछले महीने ही अपना जवाब दाखिल कर चुकी है,
मस्जिद कमेटी की तरफ से कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट ने वजूखाना परिसर को पूरी तरह संरक्षित रखने का आदेश दिया है,
ऐसे में उस जगह पर कोई सर्वेक्षण नहीं किया जा सकता है
इस बारे में वाराणसी की जिला अदालत का फैसला पूरी तरह सही है और राखी सिंह की अर्जी को खारिज कर दिया जाना चाहिए,
श्रृंगार गौरी केस की मुख्य वादिनी राखी सिंह की तरफ से हाईकोर्ट में यह पुनरीक्षण यानी रिवीजन अर्जी दाखिल की गई है,
इस अर्जी के जरिए ज्ञानवापी परिसर के बाकी हिस्से की तरह वजूखाने का भी वैज्ञानिक सर्वेक्षण आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया से कराए जाने की मांग की गई है,
कहा गया है कि सर्वे एजेंसी वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग को बिना नुकसान पहुंचाए सर्वेक्षण कर सकती है,
सर्वेक्षण की रिपोर्ट वाराणसी की जिला अदालत में चल रहे श्रृंगार गौरी केस के निपटारे में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है,
वजूखाने के हिस्से से भी हिंदुओं के कई प्रतीक चिन्ह मिल सकते हैं,
मई 2022 में एडवोकेट कमीशन के दौरान कथित शिवलिंग मिलने के बाद वजू खाने को सील कर दिया गया था,
वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश पर वजूखाने को सील किया गया था,
सुप्रीम कोर्ट ने भी कथित शिवलिंग को संरक्षित रखने का आदेश दिया है,
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया पिछले साल वजू खाने को छोड़कर ज्ञानवापी परिसर के पूरे हिस्से का सर्वेक्षण कर चुका है,
अधिवक्ता सौरभ तिवारी अदालत में याची राखी सिंह का पक्ष रख रहे हैं।

CM योगी का मिर्ज़ापुर में बड़ा बयान  मैं सिर्फ यही पूछना चाहूंगा,भगवान राम के मंदिर के लिए हमको क्यो 500 वर्षो का इंतज़ार करना पड़ा

0

CM योगी का मिर्ज़ापुर में बड़ा बयान 

मैं सिर्फ यही पूछना चाहूंगा,भगवान राम के मंदिर के लिए हमको क्यो 500 वर्षो का इंतज़ार करना पड़ा4Y4hEvd5 400x400

,ऐसी स्थिति पैदा हुई,क्यो प्रभु रामलला के भव्य मंदिर को तोड़ कर आक्रांताओं ने गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया था??…इसका कारण एक ही है,और निवारण भी एक ही है,बंटे थे,इसलिए कटे थे,इसीलिए फिर कहूंगा बंटना मत,एकजुट रहिये,डबल इंजन की सरकार आपके हर सुख दुख में प्रतिबद्धता से खड़ी है”….

 

CM योगी/मिर्ज़ापुर..

10 वर्ष पहले मिर्जापुर जनपद कनेक्टिविटी से अछूता था,गरीबो को लाभ नही मिलता था,पवित्र शक्तिपीठ और सड़कों के क्या हाल थे,गुंडाराज माफियाराज का बोल बाला था,यह किसी से छिपा नही है

साढ़े 7 वर्षो में आपने मिर्जापुर को बदलते देखा, आज विंध्यवासिनी का पावन धाम भव्य और दिव्य रूप में बन संवर रहा है,पहले नवरात्रि में संकरी गलियों में भय लगता था,लेकिन अब नवरात्रि में आप सुगम दर्शन करेंगे,यह कार्य क्या पहले नही हो सकता था!!

आज मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज है,पहले या तो बीएचयू जाना पड़ता था,या प्रयागराज..बीच मे कुछ नही था

आज मिर्जापुर में एक विश्वविद्यालय बनने जा रहा है,निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है,अगले सत्र से शैक्षिक कार्य भी शुरू होंगे..मां विंध्यवासिनी के नाम पर भव्य विश्वविद्यालय बनने जा रहा है

विंध्य क्षेत्र में पेयजल का संकट था,प्रधानमंत्री जी के विजन का नतीजा हर घर जल योजना है,जब यह योजना पूरी होगी तो पेयजल के साथ जल जनित बीमारियों से मुक्ति मिलेगी

मिर्जापुर के साथ सोनभद्र में भी मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया शुरू हो गई है…

पहले योजनाओं को देने में भेदभाव होता था, हमने जाति खेमे पर कभी नही बांटा

राष्ट्रीय एकता मजबूत है तो हम सब सुरक्षित हैं,आज देश की सीमाएं सुरक्षित है,समृद्ध सुरक्षित भारत बन गया है

आज से साढ़े 7 वर्ष पहले हम आते थे,लोग विकास योजनाओं से वंचित रहते थे, हमने कोई भेदभाव नहीं किया,हमने जाति नही देखी

2017 के पहले इसी प्रदेश में माफिया समानांतर सरकार चलाते थे,माफिया गिरोह सरकार चलाते थे,प्रशासन उन्हें सैल्यूट देने को मजबूर थे,आज माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं,जान बख्शने भी भीख मांग रहे हैं,सुरक्षा का वातावरण होगा तो माँ विन्ध्वासिनी की कृपा तो बरसेगी ही….

जो लोग जाति जाति का नँगा खेल खेलते हैं,ये वही लोग हैं जो माफिया के सामने नाक रगड़ते थे..

आपको वर्तमान ठीक करना है और भविष्य को भी सुदृढ़ करना होगा,पीएम मोदी के अभियान के साथ जुड़ना होगा

आज मिर्जापुर जनपद फोर लेन कनेक्टिविटी, मेडिकल कॉलेज,विश्वविद्यालय से जुड़ा इसी तरह विकास का सिलसिला अनवरत चलना चाहिए..

पीएम मोदी का आभार जताना चाहिये,अभी केंद्रीय कैबिनेट ने 70 वर्ष से ऊपर व्यक्ति को 5 लाख रु का आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा,इसको हम उत्तरप्रदेश में पूरी तरह लागू करेंगे..

आज काशी विश्वनाथ जगमगा रहा है,प्रयागराज कुंभ आपने देखा था,अब महाकुंभ और भव्य करेंगे,मिर्जापुर दोनो ओर से लाभान्वित होगा..इसी के साथ रामलला का भव्य मंदिर बन गया है

“मैं सिर्फ यही पूछना चाहूंगा,भगवान राम के मंदिर के लिए हमको क्यो 500 वर्षो का इंतज़ार करना पड़ा,ऐसी स्थिति पैदा हुई,क्यो प्रभु रामलला के भव्य मंदिर को तोड़ कर आक्रांताओं ने गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया था??…इसका कारण एक ही है,और निवारण भी एक ही है,बंटे थे,इसलिए कटे थे,इसीलिए फिर कहूंगा बंटना मत,एकजुट रहिये,डबल इंजन की सरकार आपके हर सुख दुख में प्रतिबद्धता से खड़ी है”….

साहिबगंज जिले में आफ़तकाल बनकर बरस रही है बारिश,गंगा नदी की बढ़ती जलस्तर से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त 

0

साहिबगंज जिले में आफ़तकाल बनकर बरस रही है बारिश,गंगा नदी की बढ़ती जलस्तर से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त 

 

साहिबगंज जिले में इन-दिनों गंगा न दी उफान पर है.और आफत में गंगा नदी के आ सपास बसे लोगों की जान है.वहीं साहिबगंज में लगातार बढ़ रहे गंगा नदी का जलस्तर जिले वा सियों के लिए जी का जंजाल बन गया है.प्रकृति की मार एवं आसमानी आफत के आगे आमज न लाचार हो गए हैं.इतना ही नहीं बल्कि उफान मारती गंगा नदी के तबाही की ख़ौफ़नाक मंजर व तस्वीरें अब साहिबगंज के लोगों को डराने ल गी है.वहीं साहिबगंज में गंगा नदी के तबाही की ख़ौफ़नाक मंजर को देख कर ऐसा लग रहा है कि मानो गंगा नदी अब लोगों की जान लेने पर उतारू हो गई है साहिबगंज जिले में इन-दिनों उत्तर वाहिनी गंगा नदी के निर्मलधारा जिले वासियों के आफ़ तकाल बनकर बह रही है.मानों गंगा नदी में माँ के निर्मल धारा नहीं बल्कि लोगों को निगलने के लिए कहर का जलस्तर बह रहा हो.वहीं उत्तर वाहिनी गंगा नदी के आसपास बसे कई गाँव ए वं सड़कों पर पानी का सैलाब बह रहा है.वहीं लगातार गंगा नदी की बढ़ती जलस्तर को देख कर आम जनमानस का जन-जीवन अस्त-व्य स्त हो गया है.साहिबगंज जिले के सदर प्रखंड पर स्तिथ रामपुर दियारह,गरम टोला सहित आ सपास बसे कई ऐसे इलाका है जो पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है,कहीं बच्चे घर के आंगन में छत से कूदते हुए दिख रहे है तो कहीं लोग के द्वारा अपने-अपने घरों से पमसेट मशीन लगाक र पानी को घर से बहार निकाला जा रहा है.तो कही सड़कों का नामोनिशान मिट गया है.गंगा नदी की बाढ़ का पानी आसपास कई इलाके में आ गया है जिससे सैकड़ों एकड़ खेत में लगा फसल जलमग्न हो गया है।इधर आफत की बारिश से साहिबगंज जि ला मुख्यालय में भी हाहाकार मचा है.जहां जि ले के राजमहल और उधवा प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों को गंगा नदी ने तो अपने आगोश में ले लिया है.उफान मारती गंगा नदी के तेज बहावसे कई घर टूटकर बह गई है.और कई घर बहने की कागर पर है.वहीं गंगा नदी के आसपास बड़े हादसे होने की संभावना जताई जा रही है.लेकि न यह इलाका सूबे के सांसद विजय हांसदा का होने के बावजूद भी जिला प्रशासन मुँह बंद कर के एसी रूम में आराम फरमा रहा है।.इधर जि ला प्रशासन के द्वरा कोई मदद नहीं मिलने के बाद क्षेत्र का दौरा करने के लिए दाहू यादव के छोटा भाई एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव अपने समर्थकों के साथ नाव पर सवार होकर कई बाढ़ प्रभावित गाँव पहुँचे,और बाढ़ प्रभावितों की समस्याओं से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया.वहीं सुनील यादव ने तत्का ल लोगों को कई राहत सामग्री भी उपलब्ध कर वाया,इसके बाद उन्हें भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द सभी बाढ़ पीड़ितों के सुरक्षित स्थान औरखाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा।

National Coordinator bsp आकाश आनंद आज हरियाणा के हांसी विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी-इनेलो गठबंधन के उम्मीदवार श्री रविन्द्र कुमार जी के समर्थन में जनसभा में शामिल होंगे हरियाणा में आगामी चुनावो के देखते हुएं आकाश आनंद हरियाणा के हर एक जिले में जनसभाओ को संबोधित कर रहे हैं

0

National Coordinator bsp आकाश आनंद 

आज हरियाणा के हांसी  विधान सभा IMG 20240923 WA0002क्षेत्र में बीएसपी-इनेलो गठबंधन के उम्मीदवार श्री रविन्द्र कुमार जी के समर्थन में जनसभा में शामिल होंगे

हरियाणा में आगामी चुनावो के देखते हुएं आकाश आनंद हरियाणा के हर एक जिले में जनसभाओ को संबोधित कर

रहे हैं

चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला-

0

चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि चाइल्डIMG 20240923 WA0001 पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री डाऊनलोड करना और उसे अपने पास रखना अपराध है?

सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में मद्रास हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया है।

हाई कोर्ट ने एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज केस यह कहते हुए निरस्त कर दिया था कि उसने चाइल्ड पोर्न सिर्फ अपने पास रखा। उसे आगे नहीं भेजा

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को सलाह दी है कि वह POCSO एक्ट में बदलाव कर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शब्द की जगह child sexually abusive and exploitative material (CSAEM) लिखे.

किश्तवाड़–जंगल के इसी हिस्से में आतंकियों के छिपे होने की खबर है

0

किश्तवाड़–जंगल के इसी हिस्से में आतंकियों के छिपे होने की खबर हैIMG 20240923 WA0000

किश्तवाड़ के छत्रू के डन्ना धार के जंगलों में सेना और एसओजी का ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा हुआ है। आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। इसी इलाके में एक हफ्ते पहले आतंकियों ने जंगल से अचानक फायरिंग की थी, जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। किश्तवाड़ के छत्रु के गुरिनाल गाँव के पास जंगलों में सेना का आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है।* कल देर रात सेना और आतंकियों के बीच संपर्क हुआ था। सेना और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने पूरे इलाके को घेर लिया है। खबर है कि 2 से 3 आतंकी इस इलाके में मौजूद हैं।

निर्माणाधीन बख्तियारपुर ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ में दो पिलरों के बीच का स्पेन हुआ धराशायी

0

बख्तियारपुर- ताजपुर के बीच निर्माणाधीन गंगा महासेतु के संपर्क पथ में नंदनी लगुनियां रेलवे स्टेशन के उत्तर में दो पिलरों के बीच लगाया गया स्पेन रविवार शाम गिरकर धराशायी हो गया। इसके कारण पुल निर्माण करने वाली नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई है। रात के अंधेरे में लाइट जलाकर कंपनी के अधिकारी व कर्मी जेसीबी की मदद से धराशायी स्पैन के मलवे को मिट्टी के अंदर दबाकर साक्ष्य को मिटाने में लगे हुए हैं। वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर जोसेफ ने बताया उक्त स्लैब में गड़बड़ी आ गयी थी, जिससे उसे गिराया गया है। स्लैब अपने से नहीं गिरा है।

ज्ञात हो कि समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी एवं मोहिउद्दीननगर के बीच नंदिनी लगुनियां रेलवे स्टेशन के समीप रेल लाइन के ऊपर इस महासेतु के संपर्क पथ का निर्माण हो रहा है। कुछ माह पूर्व इनके पिलरों पर स्पैन चढ़ाएं गए थे। रविवार की शाम रेल लाइन के उत्तरी हिस्से में दो पिलरों पर अवस्थित यह स्पैन गिरकर धराशायी हो गया। इससे पुल की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2011 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बख्तियारपुर – ताजपुर गंगा महासेतु की आधारशिला रखी थी। लगभग 45 किलोमीटर लंबे संपर्क पथ एवं 5.575 किलोमीटर लंबे नदी पुल के निर्माण में कुल 1603 करोड रुपए खर्च किए जाने हैं। अब तक पुल का लगभग 60 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है। जिसमें लगभग 1000 करोड रुपए से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। इस पुल का निर्माण वर्ष 2016 में ही हो जाना था परंतु वर्ष 2024 में भी यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। महासेतु के निर्माण में 307.50 करोड़ रूपए राज्य सरकार द्वारा एवं 277.50 करोड रुपए केंद्र सरकार द्वारा खर्च किए जाने हैं।