Home Blog Page 20

जूनियर एनटीआर अभिनीत ‘देवरा पार्ट 1’ ने अपनी रिलीज के केवल दो दिनों के भीतर वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया

0

जूनियर एनटीआर अभिनीत ‘देवरा पार्ट 1’ ने अपनी रिलीज के केवल दो दिनों के भीतर वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लियाScreenshot 2024 0929 172225 है। कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में ₹120 करोड़ और दुनिया भर में ₹243 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 82.5 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत की और मिश्रित समीक्षा प्राप्त करने के बावजूद दूसरे दिन 40 करोड़ रुपये की और कमाई की।

फिल्म के मजबूत प्रदर्शन, विशेष रूप से तेलुगु बाजार में, जहां इसने 60.23% ऑक्यूपेंसी बनाए रखी, ने इस सफलता में एक बड़ी भूमिका निभाई। प्रशंसकों ने एक्शन दृश्यों और जूनियर एनटीआर की दोहरी भूमिका की प्रशंसा की है, जिससे आलोचनाओं के बावजूद फिल्म को आगे बढ़ने में मदद मिली है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अचानक दिल्ली दौरा बिहार की राजनीति में काफी चर्चा का विषय बन गया है

0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अचानक दिल्ली दौरा बिहार की राजनीति में काफी चर्चा का विषय बन गया हैScreenshot 2024 0929 170108। उनके इस दौरे के पीछे कई राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं, खासकर तब जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल पटना का दौरा किया था। नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा को लेकर राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई है, क्योंकि ऐसी अटकलें हैं कि वह वहां कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात कर सकते हैं।

बिहार की राजनीति में गठबंधन और आगामी चुनावों को लेकर यह दौरा खास अहमियत रख सकता है। नीतीश कुमार का यह दौरा उनके भविष्य की राजनीतिक रणनीतियों को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि वे विपक्षी एकता और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी भूमिका को लेकर काफी सक्रिय रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस दौरे से बिहार और राष्ट्रीय राजनीति में क्या नए समीकरण उभरते हैं।

लखीमपुर खीरी, बाघ के हमले में किसान हुआ घायल, किसान

0

लखीमपुर खीरी, बाघ के हमले में किसान हुआ घायल, किसानScreenshot 2024 0929 142927 तेजपाल उम्र 40 वर्ष अपने गन्ने के खेत में गया था, लेकिन वहां मौजूद बाघ ने किया हमला, गंभीर घायल को अस्पताल भेजा गया, आपको बता दे कल भी बाघ ने एक युवक विपिन को घायल कर दिया था और आज फिर बाघ के हमले में तेजपाल हुए घायल, बाघ को पकड़ने के सारे इंतजाम फेल, एक माह से बाघ को वन विभाग पकड़ने का कर रहा प्रयास, ढाई महीने में बाघ ने पांच लोगो को मौत के घाट उतारा था, थाना हैदराबाद इलाके के भदैया गांव का मामला।

अमेठी अफजाल अंसारी के बेतुके बयान पर भड़के स्वामी परमहंस आश्रम सगरा बाबूगंज के पीठाधीश्वर मौनी स्वामी।

0

अमेठी – अफजाल अंसारी के बेतुके बयान पर भड़के स्वामी परमहंस आश्रम सगरा बाबूगंज के पीठाधीश्वर मौनी स्वामी।Screenshot 2024 0929 142447

मौनी महाराज ने कहा कि संत समाज में नशा की कोई जगह नहीं है।

कुंभ मेले अथवा साधु समाज के सभी महात्मा नशेड़ी है और नशा करते हैं उसको भगवान का प्रसाद मानते हैं यह बहुत ही गलत बयान है।

तमाम विधायक और मंत्री तमाम तरह के व्यसन करते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि पूरा नेता समाज ही खराब है।

इसलिए सामूहिक टिप्पणी नहीं करना चाहिए।

कुंभ मेला अनुष्ठान और मुक्ति के लिए लगता है।

संत समाज के स्वाभिमान पर आक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं है।

समाज के हर वर्ग के लोग नशेड़ी है इसलिए तथा काफी साधु भी नशेड़ी हो सकते हैं। लेकिन इसके लिए पूरे समाज को बदनाम करना सर्वथा गलत है।

नशा को भगवान का भोग नहीं कहा जा सकता है।

इसलिए आपको ना धर्म का ज्ञान है ना शास्त्र का ज्ञान है ना ही समाज का ज्ञान है केवल सियासत करने वाले इस तरह के नेता ऊंट पटांग बयान देकर चर्चा में बने रहना चाहते हैं।

मैनपुरी से इस वक्त की बड़ी खबर भगवान की आस्था से खिलवाड़ शिवलिंग पर चप्पल मारते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल

0

Screenshot 2024 0929 141959
मैनपुरी से इस वक्त की बड़ी खबर

भगवान की आस्था से खिलवाड़

शिवलिंग पर चप्पल मारते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल

मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर मेरी जा रही चप्पल

रात का बताया जा रहा वायरल वीडियो

एसपी ने मामले में जांच के दिए निर्देश

एलाऊ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो

कानपुर कोचिंग सेंटर में छात्रा से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है

0

कानपुर

कोचिंग सेंटर में छात्रा से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है

पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार

बायोलॉजी पढ़ने वाले साहिल सिद्दीकी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद होने के बाद सामने आई थी टीचर की करतूत

पहले भी कई लड़कियों को बरगलाकर प्रेम जाल में फंसने का आरोप

*बिहार में बाढ़ का खतरा, 1968 के बाद से पहली बार कोसी कहर बरपाने को तैयार

0

*बिहार में बाढ़ का खतरा, 1968 के बाद से पहली बार कोसी कहर बरपाने को तैयार

Screenshot 2024 0929 141131
Bihar news, Bihar flood , Koshi river flood
Screenshot 2024 0929 141131
Bihar news, Bihar flood , Koshi river flood
*

कोसी बराज का आज सुबह ताजा दृश्य

नेपाल में भारी वर्षा के कारण आज (29 सितंबर 2024) सुबह 5 बजे कोसी बराज, वीरपुर से 6,61,295 क्यूसेक जलस्राव हुआ है, जो 1968 के बाद सर्वाधिक है।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का 30 सितंबर को हरियाणा में प्रस्तावित चुनावी यात्रा का कार्यक्रम

0

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का 30 सितंबर को हरियाणा में प्रस्तावित चुनावी यात्रा का कार्यक्रमIMG 20240924 WA0000

नारायणगढ़ से सुबह 10.30 बजे यात्रा शुरू होगी..

हुडा ग्राउंड नारायणगढ़ में सुबह 11 बजे जनसभा..

जिसके बाद यात्रा प्रारंभ..बिलासुर रोड, सदौरा, यमुनानगर में स्वागत..

पब्लिक एड्रेस दोसादाका, मुलाना, अंबाला..

राजीव चौक, साहा, अंबाला में स्वागत..

शहीद उधमसिंह चौक, कुरुक्षेत्र में स्वागत

लाडवा कुरुक्षेत्र में स्वागत..

पीपली चौक कुरुक्षेत्र में स्वागत..

जनसभा, सेक्टर_10, थानेश्वर, कुरुक्षेत्र

सुपौल 6 लाख क्यूसेक के पार हुआ कोसी बराज का डिस्चार्ज, कई बिंदुओं पर दवाब, रात भर निगरानी में जुटे रहे प्रशासनिक अधिकारी और अभियंता

0

सुपौल 6 लाख क्यूसेक के पार हुआ कोसी बराज का डिस्चार्ज, कई बिंदुओं पर दवाब, रात भर निगरानी में जुटे रहे प्रशासनिक अधिकारी और अभियंताScreenshot 2024 0929 115711

नेपाल प्रभाग स्थित कोसी बराज से शनिवार की रात 12 बजे 6 लाख 17 हजार क्यूसेक बढ़ते क्रम में वाटर डिस्चार्ज किया गया है। जबकि कोसी नदी के जल ग्रहण क्षेत्र अंतर्गत बराह क्षेत्र से रात 12 बजे 5 लाख 82 हजार क्यूसेक वाटर डिस्चार्ज रिकॉर्ड हुआ है। जिसके बाद सुपौल में कोसी के पूर्वी और पश्चिमी तटबंध के बीच बसे आबादी वाले इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है।
इधर, कोसी के रौद्र रूप से डरे-सहमे लोगों का रात भर तटबंध पर जमावड़ा लगा रहा। लोगों ने घर में भी रात जाग कर बितायी। दूसरी तरफ तटबंध के कई बिंदुओं पर पानी का दवाब बढ़ा हुआ है। जिसकी वजह से जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग के अधिकारी रात भर तटबंधों की निगरानी और फ्लड फाइटिंग कार्य कराते रहे।
इधर, शनिवार की देर रात कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर सुपौल डीएम कौशल कुमार एवं एसपी शैशव यादव ने कोसी तटबंध और स्पर का जायजा लिया। इस दौरान डीएम कौशल कुमार ने बताया कि जिला प्रशाशन और जल संसाधन विभाग को रातभर मुस्तैद होकर तटबंधों पर लगातार कैंप करने का निर्देश दिया गया है। जल संसाधन विभाग द्वारा लगातार बाढ़ संघर्षमात्मक कार्य कराया जा रहा है। रात्रि के 11 बजे कोसी बराज का डिस्चार्ज 6 लाख को पार कर गया है। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग भी जग कर तटबंधों एवं स्परों की निगरानी कर रहे हैं। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी कोई समस्या है, वहां तत्काल जोर शोर से कार्य कराएं। उन्होंने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

JEHANABAD झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में पड़कर मरीज की गई जान

0

JEHANABAD झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में पड़कर मरीज की गई जानScreenshot 2024 0929 115309
जहानाबाद में एक बार फिर से झोलाझाप डॉक्टर के चक्कर में पड़कर एक मरीज की मौत हो गई। जहां पेट दर्द की शिकायत लेकर आई एक किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों ने जमकर बबाल काटा,हंगामा होता देख अस्पताल संचालक और डॉक्टर मौके से फरार हो गए। घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी स्थित सांकल नर्सिंग होम की है,घटना को लेकर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया दरअसल परस बिगहा थाना क्षेत्र के पिंजौर गांव निवासी नगेन्द्र कुमार की 13 वर्षीय पुत्री राजनंदनी कुमारी को पेट दर्द शिकायत हुई शनिवार की रात अचानक पेट मे दर्द हुआ। जिसके बाद उसे परिजन दलालों के चक्कर में पड़कर कनौदी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इंजेक्शन लगाने के बाद ही अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई,परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन करके आगे की कार्रवाई में जुटी है, बता दें कि शहर एवं आसपास के इलाकों में अवैध नर्सिंग होम का मकरजाल फैला है।जहां अस्पतालों में साधारण इलाज के नाम पर चोरी छिपे सर्जरी कर मरीजों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और आए दिन कई लोग की जान तक जा चुकी है।