बेगूसराय सदर अस्पताल चाइल्ड ICU से नवजात चोरी

0
100
बेगूसराय सदर अस्पताल चाइल्ड ICU से नवजात चोरी
बेगूसराय सदर अस्पताल चाइल्ड ICU से नवजात चोरी

बेगूसराय सदर अस्पताल चाइल्ड ICU से नवजात चोरी का सनसनीखेज मामला आया सामने.. घटना सामने आते ही अस्पताल परिसर मे हड़कंप.. बच्चा चोरी बाद परिजनो ने सदर अस्पताल में जमकर किया हंगामा.. घटना सूचना बाद मौके पर पहुंचे CS.. जांच में नवजात चोड़ी की वारदात CCTV में कैद.. ICU महिला गार्ड के सामने हुई नवजात की चोड़ी.. सदर अस्पताल सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस घटना के सामने आने के बाद से अस्पताल परिसर मे हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, बच्चा के चोरी होने की खबर के बाद परिजनो ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. नवजात बच्चा चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल सर्जन सहित उपाधीक्षक भागे भागे सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहें हैं. जांच के क्रम मे सीसीटीवी फुटेज मे एक महिला बच्चा चोर की तस्वीर सामने आई. जिसमें महिला गार्ड की मौजूदगी मे महिला द्वारा एसएनसीयू वार्ड से आराम से बच्चा चोरी करते हुए देखा जा रहा है. बाद में बच्चा चोर महिला आराम से अपने दो अन्य महिला साथियों के साथ सदर अस्पताल कैंपस मे बाहर जाते हुए दिखलाई पड़ रही है. बच्चा चोरी के इस घटना मे महिला गार्ड पर भी शक की सुई घुम रही है.

बेगूसराय सदर अस्पताल चाइल्ड ICU से नवजात चोरी का सनसनीखेज मामला आया सामने

दरअसल, मुंगेर जिला की एक महिला शनिवार की रात सदर अस्पताल मे भर्ती हुई थी. जिसे बेटा पैदा हुआ था.बताया जा रहा है कि मुंगेर जिला के फुहारी टोला के फरदा गांव की रहने वाले करण कुमार की पत्नी नंदनी कुमारी को शनिवार को प्रसव के लिए भर्ती किया जाता है. शनिवार की रात साढ़े दस बजे नंदनी देवी एक बेटे को जन्म देती हैं. जिसके बाद बच्चे को एसएनसीयू मे भर्ती किया गया. रविवार की दोपहर दो बजे तक बच्चे को उसके पिता के द्वारा देखा गया, लेकिन जब उसके पिता शाम सात बजे अपने बच्चे को देखने को आए तो बच्चा गायब था. जिसके बाद से ही परिजनो द्वारा हो हंगामा मचाना शुरू कर दिया गया।घटना के संबंध में बेगूसराय के सिविल सर्जन प्रमोद कुमार ने कहा कि जांच के बाद नर्स के द्वारा यह बताया गया कि किसी के द्वारा नंदनी का बच्चा मांगा जा रहा था, जिसके बाद बच्चा दे दिया गया. फिलहाल, जांच चल रही है प्रमोद शर्मा *CS.. बेगूसराय*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here