झांसी में सियार हुए आदमखोर, एक दर्जन गांव में सियारो की दहशत

0
89
झांसी में सियार हुए आदमखोर, एक दर्जन गांव में सियारो की दहशत
झांसी में सियार हुए आदमखोर, एक दर्जन गांव में सियारो की दहशत

अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को बना चुके अपना शिकार।* *आधा दर्जन गांव के लोग सियार के दहशत में।* *सियार ने फिर एक किसान पर किया हमला।* खबर झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र से है। जहां खेत पर जा रहे किसान पर सियार ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया । जब तक लोग दौड़कर पहुंचते तब तक सियार जंगल की ओर भाग गया। घायल किसान को प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जहाँ उसका उपचार किया गया।सियार को लेकर लोगो मे दहशत है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बताया गया है की टोडी फतेहपुर नगर के मोहल्ला खदिया निवासी बीरन आर्य पुत्र विन्दे(50)सुबह 6 बजे के लगभग मौजा बसवाहा आपने खेत पर जा रहा था। जैसे ही मनसुख आर्य के खेत के पास पहुँचा ही था कि अचानक सियार ने सीधा मुँह पर हमला कर दिया। जिससे उसकी नाक बुरी तरह से लहूलुहान हो गई । किसान ने अपना बचाव करने के लिए हाथ चलाये तो सियार ने एक हाथ को बुरी तरह से जख्मी कर दिया।किसान के द्वारा सोर मचाने पर खेतो के आसपास रह रहे लोग दौड़े । लोगो को आता देख सियार लठवारा जंगल की ओर भाग गया।

अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को बना चुके अपना शिकार।

दहशत के साए में जीने को मजबूर है। बाइट, घायल बुजुर्ग की बाइट

अब तक सियार टहरौली तहसील के आधा दर्जन गांव के लोगो पर हमला कर चुका है। वही वन विभाग सियार को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। जिसके चलते आस पास के गांव के लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर है। बाइट, घायल बुजुर्ग की बाइट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here