Govinda: कैसे बर्बाद हुएं गोविंदा …अर्श से फर्श तक गोविंदा की कहानी
Govinda: हिंदी फिल्मों के फेमस एक्टर गोविंदा न सिर्फ अच्छी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि लोग उनकी डांसिंग के भी दीवाने हैं। गोविंदा 90 के दशक के मशहूर हीरो थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई फेमस एक्ट्रेसेस के साथ बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक दौर था जब गोविंदा सुपरस्टार हुआ करते थे और उनके लाखों फैंस उन पर जान छिड़कते थे। लेकिन धीरे-धीरे उनका फिल्मी करियर बुरी तरह से बर्बाद हो गया। इसके लिए गोविंदा द्वारा की गई कई बड़ी गलतियों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
क्रिप्टो-पोंजी घोटाले में गोविंदा का नाम हाल ही में खबर आई थी कि 1000 करोड़ रुपये के क्रिप्टो-पोंजी घोटाले में गोविंदा से पूछताछ की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा था कि एक्टर ने कथित तौर पर उस कंपनी का समर्थन किया था जिसे अखिल भारतीय घोटाला चलाने का दोषी पाया गया है। गोविंदा उस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। गोविंदा पर लोगों को निवेश के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया गया था। इसी बीच गोविंदा ने ये भी बताया है कि साल 2022 में उन्हें 100 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला था जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। आइए आपको बताते हैं कि किन कारणों के चलते गोविंदा के फिल्मी करियर पर ब्रेक लग गया
गोविंदा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कहते हैं कि फिल्म ‘हद कर दी आपने’ में रानी मुखर्जी के साथ काम करने के दौरान ही गोविंदा को उनसे प्यार हो गया था। गोविंदा का खुशमिजाज नेचर रानी मुखर्जी को खूब पसंद आया था। ऐसे में उन्हें भी गोविंदा से प्यार हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोविंदा अपनी को-एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को महंगे तोहफे दिया करते थे। सिर्फ इतना ही नहीं, वह रानी मुखर्जी पर खूब पैसा खर्च करते थे। कहा जाता है कि गोविंदा घर छोड़कर रानी मुखर्जी के साथ रहने के लिए भी चले गए थे। जब रानी और गोविंदा के अफेयर की बात एक्टर की पत्नी सुनीता तक पहुंची तो दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे।
गोविंदा का डेविड धवन से झगड़ा गोविंदा का फिल्मी करियर बर्बाद होने का एक और बड़ा कारण फिल्म मेकर डेविड धवन से झगड़ा था। गोविंदा का किसी खास वजह से डेविड धवन के साथ झगड़ा हो गया था जिसके बाद से डेविड धवन ने गोविंदा को काम देना बंद कर दिया था। आपको बता दें कि एक समय पर गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी थीं लेकिन दोनों के झगड़े के बाद गोविंदा का फिल्मी करियर बर्बाद होता चला गया। गोविंदा ने फिटनेस पर नहीं दिया ध्यान गोविंदा न सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि एक बेहतरीन डांसर भी हैं लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दिया। आज के समय में ग्लैमर इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए फिट रहना बहुत ही जरूरी है जिसे गोविंदा ने सीरियसली लिया ही नहीं। ऐसे में उन्हें काम मिलना बंद हो गया और उनका करियर खत्म होता चला गया। इसके अलावा राजनीति में अपना समय देने के कारण भी गोविंदा के एक्टिंग करियर पर इसका बुरा असर पड़ा और उनका फिल्मी करियर धीरे-धीर खत्म हो गया। सलमान खान से गोविंदा ने लिया पंगा आपको बता दें कि सलमान खान और गोविंदा के रिश्ते पहले अच्छे थे, लेकिन फिर अचानक ही दोनों के बीच दूरियां आने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान फिल्म दबंग से गोविंदा की बेटी को लॉन्च करने वाले थे, लेकिन किसी कारण के चलते ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद गोविंदा और सलमना खान के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और उसका असर भी गोविंदा के करियर पर पड़ा था।