कोलकाता: दादासाहेब फाल्के पुरस्कार हासिल करने के लिए घोषित होते ही अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा

0
89

कोलकाता: दादासाहेब फाल्के पुरस्कार हासिल करने के लिए घोषित होते ही अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहाIMG 20240930 WA0005
, “मैं शब्द बोल नहीं पा रहा। न ही मुझे हंसने की ज़रूरत है नcry करने की। यह इतना बड़ा मौका है… कुछ नहीं सोचा था। मैं बहुत खुश हूं। मेरे परिवार और दुनिया भर में मेरे लोगों को मनाते हुए मैं इसे समर्पित करता हूं।”
Dadasaheb Phalke Award: मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, सिनेमा में योगदान के लिए सम्मान
50 दशक से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा। यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की है।
मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकार हैं। कोलकाता की गलियों से आए मिथुन दा ने फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। 1976 के बाद से फिल्मों में उनका अभिनय का दम दिख रहा है। ऐसे में दशकों तक शानदार काम के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा कर लिखा, ‘यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह पुरस्कार देने का फैसला किया है। 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा’।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

https://x.com/AshwiniVaishnaw/status/1840609074041225415
Mithun Da’s remarkable cinematic journey inspires generations!
Honoured to announce that the Dadasaheb Phalke Selection Jury has decided to award legendary actor, Sh. Mithun Chakraborty Ji for his iconic contribution to Indian Cinema.
🗓️To be presented at the 70th National Film Awards ceremony on Oct 8, 2024.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here