चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस का हाल भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा होने वाला है। अब तो कांग्रेस के नेता भी यह मानने लगे हैं। यही वजह है कि पिछले 15-20 दिनों में कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता हरियाणा आने को तैयार नहीं हुआ… कांग्रेस आज असमंजस की स्थिति में है…अब अचानक खबर आई है कि विदेशी धरती पर आरक्षण विरोधी बयान देने वाले राहुल गांधी 2-3 दिन के राजनीतिक दौरे पर हरियाणा आ रहे हैं। हरियाणा अच्छी जगह है। पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने हरियाणा का चहुंओर विकास किया है। इसलिए उन्हें यहां आकर घूमना चाहिए और अपना पर्यटन करना चाहिए… हरियाणा के युवा उनसे पूछेंगे कि हुड्डा के राज में हुई ‘खर्ची, पर्ची’ पर वो चुप क्यों हैं? हरियाणा के दलित पूछेंगे कि आरक्षण का विरोध करने के बाद वह किस मुंह से हरियाणा में आए हैं?…राहुल गांधी को इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए…”