बस्ती
तीन दिन से हो रही बारिश ने बढ़ाया सरयू नदी का जलस्तर।
बढ़ते जलस्तर से कटान ने एक बार फिर मकान को आगोश में लेना किया शुरू।
कटान के कारण पहले ही 22 मकान हो चुके हैं सरयू नदी में विलीन।
बैराज से पानी छोड़े जाने पर एक मकान समेत मिनी सचिवालय नदी में हो गया विलीन।
गांव के तकरीबन आधा दर्जन से भी ज्यादा के घर पर अभी भी बना है खतरा।
ग्रामीण दिन प्रतिदिन अपने मकानों को तोड़ कर मलबे को कर रहे हैं संरक्षित।
कूदरहा विकास खंड के मईपुर माझा के बड़कापुरवा का है पूरा मामला।