लखीमपुर खीरी, बाघ के हमले में किसान हुआ घायल, किसान तेजपाल उम्र 40 वर्ष अपने गन्ने के खेत में गया था, लेकिन वहां मौजूद बाघ ने किया हमला, गंभीर घायल को अस्पताल भेजा गया, आपको बता दे कल भी बाघ ने एक युवक विपिन को घायल कर दिया था और आज फिर बाघ के हमले में तेजपाल हुए घायल, बाघ को पकड़ने के सारे इंतजाम फेल, एक माह से बाघ को वन विभाग पकड़ने का कर रहा प्रयास, ढाई महीने में बाघ ने पांच लोगो को मौत के घाट उतारा था, थाना हैदराबाद इलाके के भदैया गांव का मामला।