अमेठी अफजाल अंसारी के बेतुके बयान पर भड़के स्वामी परमहंस आश्रम सगरा बाबूगंज के पीठाधीश्वर मौनी स्वामी।

0
90

अमेठी – अफजाल अंसारी के बेतुके बयान पर भड़के स्वामी परमहंस आश्रम सगरा बाबूगंज के पीठाधीश्वर मौनी स्वामी।Screenshot 2024 0929 142447

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मौनी महाराज ने कहा कि संत समाज में नशा की कोई जगह नहीं है।

कुंभ मेले अथवा साधु समाज के सभी महात्मा नशेड़ी है और नशा करते हैं उसको भगवान का प्रसाद मानते हैं यह बहुत ही गलत बयान है।

तमाम विधायक और मंत्री तमाम तरह के व्यसन करते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि पूरा नेता समाज ही खराब है।

इसलिए सामूहिक टिप्पणी नहीं करना चाहिए।

कुंभ मेला अनुष्ठान और मुक्ति के लिए लगता है।

संत समाज के स्वाभिमान पर आक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं है।

समाज के हर वर्ग के लोग नशेड़ी है इसलिए तथा काफी साधु भी नशेड़ी हो सकते हैं। लेकिन इसके लिए पूरे समाज को बदनाम करना सर्वथा गलत है।

नशा को भगवान का भोग नहीं कहा जा सकता है।

इसलिए आपको ना धर्म का ज्ञान है ना शास्त्र का ज्ञान है ना ही समाज का ज्ञान है केवल सियासत करने वाले इस तरह के नेता ऊंट पटांग बयान देकर चर्चा में बने रहना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here