सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एलजी को दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया

0
91

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एलजी को दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहरायाScreenshot 2024 0929 114440

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज दिल्ली के अखबार दहशत से भरे हुए है इतने वर्षों से दिल्ली में इतनी दहशत का माहौल कभी नही देखा गया दिल्ली में देश की संसद है सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पीएम और राष्ट्रपति का आवास है सभी सांसदों घर दिल्ली में है

दिल्ली के एलजी दिल्ली में कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है

आज दिल्ली गैंगस्टर गैंग के लिए जानी जाती है

कल 24 घंटो में 3 बड़ी घटनाए सामने आई है रेप ,मर्डर , चोरी ये चीज़ तो छोड़ दो आप , कल 3 घटनाओं में रंगदारी मना करने पर गोली चलाई गई

शुक्रवार 7 बजे नारायण में एक गाड़ियों के showroom में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई 5 करोड़ की रंगदारी इनसे मांगी गई थी हिमांशु नाम के व्यक्ति से इनसे पैसे मांगे थे

महिपालपुर में देर रात 2.45 पर अपराधियो ने गोलियां चलाई

कल नांगलोई में नकाबपोश बदमाशो ने गोलियां चलाईं
दीपक बॉक्सर नाम के गैंगस्टर के नाम की पर्चियां छोड़कर गए ये अपराधी

कल गुलाबी बाग में 4 किलो 400 ग्राम की सोने की लूट की गई

ग्रेटर कैलाश में 1 सप्ताह पहले एक जिम के मालिक को गोली मार दी गयी….*पुलिस कांस्टेबल की मौत पर*

दिल्ली पुलिस में पुलिस की पोस्ट खाली हैं। CAG की रिपोर्ट कहती है कि 50 हजार पोस्ट सेंक्शन की जरूरत है। ऐसे में कानून व्यवस्था का यही हाल होना है। LG साहब अपना काम करने के बजाए दूसरे कामों में व्यस्त है।

*अरविन्द केजरीवाल के घर पर*

कुछ कार्यकर्ताओ ने नेताओं ने अपना घर अरविन्द जी को ऑफर किया है कई जगह उन्होंने देखा भी है नवरात्रि के शुर होंगे तो वो अपने सरकारी आवास को छोड़कर नए घर मे शिफ्ट होंगे नई दिल्ली इलाके में घर देख रहे हैं सिविल लाइंस में घर देख रहे हैं

*आज होने वाली ऑल मिनिस्टर मीटिंग पर*

दिल्ली के अंदर बरसातों मे सड़के क्षतिग्रस्त हुई है चाहे वह एमसीडी की सड़के हो या पीडब्ल्यूडी की युद्धस्तर पर कार्य हो इसीलिए आज ऑल मिनिस्टर मीटिंग रखी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here