लखनऊ विधानसभा उपचुनाव वाले 10 जिलों में तीन साल पूरा कर चुके अफसर हटाए जाएंगे

0
91

लखनऊ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विधानसभा उपचुनाव वाले 10 जिलों में तीन साल पूरा कर चुके अफसर हटाए जाएंगेScreenshot 2024 0929 114110

इसके लिए चुनाव आयोग ने निर्देश दे दिए हैं।

इस दायरे में करीब 40 एसडीएम आ रहे हैं।

शासन स्तर से शीघ्र ही आयोग को आदेश के पालन की रिपोर्ट भेजी जाएगी।

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इन सीटों पर चुनाव के लिए अगले माह के अंत तक अधिसूचना जारी हो सकती है।

इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि इन जिलों में चुनाव से जुड़े जिन अफसरों को तीन साल पूरे हो चुके हैं, उन्हें स्थानांतरित कर दिया जाए।

पिछले चार साल में जिनके तीन साल का कार्यकाल इनमें से किसी भी जिले में रहा है, उन्हें भी हटाया जाएगा।

गृह जिले में भी किसी की तैनाती नहीं रहेगी। साथ ही जिनकी सेवानिवृत्ति में छह माह या उससे कम समय बचा है, उन्हें भी अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा।

यूपी में 10 विधानसभा सीटों करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here