इस खबर के अनुसार, लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज़बुल्लाह के मुख्यालय पर किए गए हवाई हमले में हिज़बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह और उनकी बेटी जैनब की मौत हो गई है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस हमले की पुष्टि की है और कहा है कि अब हसन नसरल्लाह दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा। IDF ने इस हमले का उद्देश्य हिज़बुल्लाह प्रमुख को निशाना बनाना बताया है। हालांकि, इस खबर की सटीकता और आधिकारिक पुष्टि के लिए अन्य स्रोतों से भी जानकारी की पुष्टि की आवश्यकता हो सकती है, क्योंकि ऐसे मामलों में अक्सर भ्रामक खबरें भी फैलती हैं।
बता दें कि शुक्रवार देर शाम लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हवाई हमला किया था। हैवी गाइडेड बम से किए इस हमले में तेज आवाज से बेरूत हिल गया और हिजबुल्ला का मुख्यालय ध्वस्त हो गया। हमले के बाद मुख्यालय के ध्वस्त हिस्से से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं और धुंए का गुबार आसमान में छा गया।