इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला नें ट्वीट कर के बहुजन समाजवादी अध्यक्ष मायावती की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया हैं
आज जननायक चौधरी देवीलाल जी के 111वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उचाना में आयोजित सम्मान दिवस समारोह में लाखों की तादाद में उपस्थित होकर हरियाणावासियों ने एक नया इतिहास रच दिया। इस अद्भुत जनसमर्थन ने हमारे संकल्प और दृढ़ता को और मजबूत किया है।
मैं आदरणीय बहन कु. मायावती जी और समस्त जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से और भी विशेष बना दिया।
https://x.com/AbhaySChautala/status/1838933051604086882..