लखनऊ…रिटायर्ड जस्टिस सुनीत कुमार को “यूपी भू संपदा अपील अधिकरण” (UP REAT) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह आदेश राज्यपाल की मंजूरी के बाद अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा जारी किया गया। यह पद पिछले छह महीनों से खाली था। इससे पहले, जस्टिस देवेद्र कुमार अरोड़ा के रिटायर होने के कारण यह पद रिक्त हुआ था।