2018everyoneisahero,

0
46

हम जिस मूवी का जिक्र यहां कर रहे हैं उस मूवी का नाम है एवरी वन इज अ हीरो #2018everyoneisaheroFB IMG 1731219733494 1 ये फिल्म मलयालम भाषा की मूवी है जो केरल में साल 2018 में आई भीषण बाढ़ पर बेस्ड मूवी है इस बाढ़ ने केरल के लोगों की जिंदगी को तहस नहस कर दिया था इस हादसे से उभरने के लिए केरल के लोगों को काफी वक्त लगा कुछ लोग उस दौर में मसीहा बन कर आए और अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की मदद की फिल्म में केरल के लोगों का असल दर्द भी पर्दे पर उतारा गया ये फिल्म महज 26 करोड़ रु में बनकर तैयार हो गई और जब रिलीज हुई तब वो रिस्पॉन्स मिला जिसकी किसी को कोई उम्मीद नहीं थी फिल्म ने 176 करोड़ रु की कमाई की 2018 को डायरेक्ट किया है जूड एंथनी जोसफ ने फिल्म की शूटिंग साल 2019 में ही शुरू हो गई थी लेकिन कुछ कारणों से फिल्म का काम बंद कर दिया गया लेकिन जोसफ हर हाल में ये फिल्म बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने फिल्म पर फिर काम शुरु किया लेकिन कोरोना काल में फिल्म का काम फिर रुक गया जब सब कुछ सामान्य हुआ तब फिल्म 21 अप्रैल 2023 में रिलीज हुई और कमाई के मामले में धुरंधर साबित हुई 2018 में कुनचाको बोबन टोविनो थॉमस आसिफ अली विनीत श्रीनिवासन नारायण और लाल मुख्य भूमिकाओं में थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here