OTT 1000 BABIES

0
60

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सीरीज मौजूद हैं लेकिन कई बार समझ नहीं आता कि कौन सी सीरीज देखी जाए अगर आप क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं तो हम आपको एक जबरदस्त सीरीज का नाम बताते हैं जिसे अगर आपने एक बार देखना शुरू किया तो बस देखते ही चले जाएंगे उस सीरीज का नाम है 1000 बेबीज #1000Babies मलयालम भाषा में बनी धांसू सीरीज है जो हिंदी भाषा में भी पिछले महीने यानी अक्टूबर में 18 तारीख को रिलीज हुई है इसमें नीना गुप्ता संजू शिवराम रहमान अश्विन कुमार और आदिल इब्राहिम जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं खास बात है कि सीरीज में पहले एपिसोड से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है इसकी कहानी एक रिटायर्ड नर्स सारा नीना गुप्ता से शुरू होती है जो अपने बेटे बिबिन संजू शिवराम के साथ रहती है सारा अपने घर के एक कमरे की दीवारों पर मार्कर से कुछ लिखती रहती है जो इस कहानी का सार है इस बीच सारा बेटे बिबिन के सामने खुलासा करती हैं कि उसने हॉस्पिटल में नौकरी के दौरान लगभग 1000 बच्चों की अदला बदली की थी सारा ये भी बताती है कि बिबिन भी उसका बेटा नहीं है इस बात से बेटे को गहरा सदमा लगता है वह सारा पर हमला कर देता है इसके बाद हत्याओं का सिलसिला शुरू होता है कहानी में मोड़ तब आता है जब एक नाकाम प्रोड्यूसर की पत्नी की मौत हो जाती है दरअसल उसकी हत्या होती है यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तहलका मचा रही हैFB IMG 1731066545858

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here