Public Provident Fund: अगर आप अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और रिटायरमेंट के बाद के जीवन को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मात्र 10 हजार रुपये निवेश करके मैच्योरिटी के समय पूरे 82.46 लाख रुपये इकट्ठा कर सकते हैं।
आज हम आपको जिस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं वह पूरी तरह सुरक्षित है उसमें निवेश किए गए पैसों पर किसी प्रकार के बाजार जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस स्कीम का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना है। देश में यह स्कीम काफी लोकप्रिय है। इसे पीपीएफ के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान समय में इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के बारे में विस्तार से –
https://www.amarujala.com/photo-gallery/utility/public-provident-fund-you-will-get-82-lakhs-rupees-by-just-investing-ten-thousand-in-ppf-check-calculation-2024-11-03?pageId=5