साहिबगंज जिले में आफ़तकाल बनकर बरस रही है बारिश,गंगा नदी की बढ़ती जलस्तर से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त 

0
93

साहिबगंज जिले में आफ़तकाल बनकर बरस रही है बारिश,गंगा नदी की बढ़ती जलस्तर से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

साहिबगंज जिले में इन-दिनों गंगा न दी उफान पर है.और आफत में गंगा नदी के आ सपास बसे लोगों की जान है.वहीं साहिबगंज में लगातार बढ़ रहे गंगा नदी का जलस्तर जिले वा सियों के लिए जी का जंजाल बन गया है.प्रकृति की मार एवं आसमानी आफत के आगे आमज न लाचार हो गए हैं.इतना ही नहीं बल्कि उफान मारती गंगा नदी के तबाही की ख़ौफ़नाक मंजर व तस्वीरें अब साहिबगंज के लोगों को डराने ल गी है.वहीं साहिबगंज में गंगा नदी के तबाही की ख़ौफ़नाक मंजर को देख कर ऐसा लग रहा है कि मानो गंगा नदी अब लोगों की जान लेने पर उतारू हो गई है साहिबगंज जिले में इन-दिनों उत्तर वाहिनी गंगा नदी के निर्मलधारा जिले वासियों के आफ़ तकाल बनकर बह रही है.मानों गंगा नदी में माँ के निर्मल धारा नहीं बल्कि लोगों को निगलने के लिए कहर का जलस्तर बह रहा हो.वहीं उत्तर वाहिनी गंगा नदी के आसपास बसे कई गाँव ए वं सड़कों पर पानी का सैलाब बह रहा है.वहीं लगातार गंगा नदी की बढ़ती जलस्तर को देख कर आम जनमानस का जन-जीवन अस्त-व्य स्त हो गया है.साहिबगंज जिले के सदर प्रखंड पर स्तिथ रामपुर दियारह,गरम टोला सहित आ सपास बसे कई ऐसे इलाका है जो पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है,कहीं बच्चे घर के आंगन में छत से कूदते हुए दिख रहे है तो कहीं लोग के द्वारा अपने-अपने घरों से पमसेट मशीन लगाक र पानी को घर से बहार निकाला जा रहा है.तो कही सड़कों का नामोनिशान मिट गया है.गंगा नदी की बाढ़ का पानी आसपास कई इलाके में आ गया है जिससे सैकड़ों एकड़ खेत में लगा फसल जलमग्न हो गया है।इधर आफत की बारिश से साहिबगंज जि ला मुख्यालय में भी हाहाकार मचा है.जहां जि ले के राजमहल और उधवा प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों को गंगा नदी ने तो अपने आगोश में ले लिया है.उफान मारती गंगा नदी के तेज बहावसे कई घर टूटकर बह गई है.और कई घर बहने की कागर पर है.वहीं गंगा नदी के आसपास बड़े हादसे होने की संभावना जताई जा रही है.लेकि न यह इलाका सूबे के सांसद विजय हांसदा का होने के बावजूद भी जिला प्रशासन मुँह बंद कर के एसी रूम में आराम फरमा रहा है।.इधर जि ला प्रशासन के द्वरा कोई मदद नहीं मिलने के बाद क्षेत्र का दौरा करने के लिए दाहू यादव के छोटा भाई एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव अपने समर्थकों के साथ नाव पर सवार होकर कई बाढ़ प्रभावित गाँव पहुँचे,और बाढ़ प्रभावितों की समस्याओं से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया.वहीं सुनील यादव ने तत्का ल लोगों को कई राहत सामग्री भी उपलब्ध कर वाया,इसके बाद उन्हें भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द सभी बाढ़ पीड़ितों के सुरक्षित स्थान औरखाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here