बेंगलुरु के बाबूसपल्या के इलाके में आज शाम करीब चार बजे एक 7 मंजिला इमारत गिर गई, हादसे के समय इमारत में 17 लोग मौजूद थे जो वहां काम करते थे.. तुंरत पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया,बाद में फायर सर्विस और ndrf भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुवे. अभी तक 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है ,एक शख्स की मौत हो गई है और 6 फंसे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है . इलाके के विधायक बैराती बसवराज ने कहा कि इमारत में अच्छा मटेरियल न लगाने की वजह से हुवा हादसा ,मालिक के खिलाफ की जाएगी करवाई … इमारत में ज्यादातर काम करने वाले लोग बिहार के रहने वाले है लिहाजा वो रात को भी इसी इमारत में रहते थे..