Netflix movie Do Patti: Kajol और Kriti Sanon जल्द फिल्म दो पत्ती में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म दो पत्ती में कृति सेनन डबल रोल में नजर आने वाली हैं. जबकि फिल्म में काजोल पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखने वाली हैं. फिल्म में शहीर शेख भी हैं, जो कृति सेनन के बॉयफ्रेंड के रोल में नजर आने वाले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म दो पत्ती का ट्रेलर देख पता चलता है कि यह फिल्म आज से 19 साल पहले आई एक फ्लॉप फिल्म की कॉपी है.
साल 2005 में नेहा धूपिया और सोनू सूद की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम शीशा था. फिल्म शीशा का निर्देशन आशु त्रिखा ने किया था. इस फिल्म की कहानी भी दो जुड़वा बहनों की है जो अपनी एक बहन के बॉयफ्रेंड से प्यार करती हैं और फिर फिल्म के अंदर क्राइम-थ्रिलर का सस्पेंस देखने को मिलता है. वहीं बात करें दो पत्ती की तो फिल्म के ट्रेलर को देखकर अब तक कहा जा सकता है कि इस फिल्म का नेटफ्लिक्स का यह कंटेंट किसी भी तरह से नया नहीं है.
https://x.com/itsKajolD/status/1848581517129183566/photo/4