Bengaluru rain बंगलूरू में भारी बारिश से बिगड़े हालात, लोगो नें सड़को पर मछलियां पकड़ी

BENGALURU RAIN https://x.com/i/status/1848602514267976053 https://x.com/i/status/1848556097440788890

0
73

बेंगलुरू में सोमवार देर शाम को हुवी भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव , दो से तीन फीट पानी अभ भी सड़कों पर जमा…. लेक का पानी ओवर फ्लो होने से सदके बनी नदिया,लोग मछली पकड़ने पहुंचे सड़कों पर.. बेंगलुरु के येलहांका मैन रोड पर जल भराव के बीच लोग मछली पकड़ रहे है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब की भांजी मेंबूबा बेगम को केंद्रीय विहार अपार्टमेंट में।NDRF ने रेस्क्यू कर के बाहर लाया.. 73 साल की महबूबा बेगम अपनी बेटी के साथ यहां इस अपार्टमेंट में रहती थी ,कल शाम से अपार्टमेंट के बाहर जल भराव हुआ है
महिला की गई जान
भारी बारिश के चलते बंगलूरू की कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे यातायात और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के एसीपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लोगों को कोगिलु जंक्शन से आईएएफ की तरफ जाने वाली सड़क के बंद होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘जलभराव के चलते सड़क बंद है और वहां राहत और बचाव कार्य चल रहा है।’ सोमवार को बंगलूरू में 56 वर्षीय महिला की खुले मेनहॉल में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल महिला अपने पति के साथ स्कूटर पर सवार होकर जा रही थी, इसी दौरान एक वाहन ने उनके स्कूटर में टक्कर मार दी और टक्कर लगने से महिला खुले मेनहॉल में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।

उड़ान सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंगलूरू ग्रामीण इलाके में आज सुबह तक 176 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं बंगलूरू शहरी इलाके में 157 एमएम बारिश हुई है। बारिश के चलते शहर में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की और बृहत बंगलूरू महानगर पालिका और राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की। लोगों ने शहर के आधारभूत ढांचे पर सवाल खड़े किए। भारी बारिश के चलते बंगलूरू में उड़ान सेवाएं भी प्रभावित हुईं। सोमवार रात को 20 से ज्यादा उड़ान सेवाओं में देरी हुई। दिल्ली से जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट और इंडिगो की चार उड़ान सेवाओं को भारी बारिश के चलते चेन्नई डायवर्ट किया गया। वहीं भारी बारिश और जलभराव के चलते शहर के स्कूल बंद रखे गए हैं।

Bengaluru
Bengaluru rain

Gab2Tg5aIAAWzCn 1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here