राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब आतंकी साजिश मामले में RINDA और LANDA के प्रमुख सहयोगी पर चार्जशीट दायर की

0
70

NIA

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पंजाब के तारण तारन के गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोपी के खिलाफ मोहाली में NIA की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की गई है

NIA ने आरोपी की पहचान विदेश में मौजूद घोषित आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ़ Rinda और लखबीर सिंह उर्फ़ Landa के सहयोगी के रूप में की है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सदस्य हैं

NIA की जांच में सामने आया है कि आरोपी दिसंबर 2022 में सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुए आरपीजी हमले में शामिल था. साथ ही, उसने जेल में रहते हुए और जेल से छूटने के बाद भी विदेश में मौजूद अपने हैंडलर्स के साथ संपर्क बनाए रखा था.
एंटी टेरर एजेंसी की जांच में BKI आतंकियों द्वारा पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में आतंक फैलाने की साजिश में उसकी भूमिका साबित हुई है.

एनआईए की जांच से यह भी पता चला है कि गुरप्रीत ने लखबीर सिंह उर्फ़ लांडा के निर्देश पर BKI और इसके भारत में मौजूद ऑपरेटिव्स के लिए बड़े पैमाने पर व्यापारियों से जबरन वसूली कर धन जुटाने की साजिश रची थी.

उसने BKI आतंकी मॉड्यूल के लिए बरग़ला कर युवाओं की भर्ती भी की थी. इसके अलावा, उसने लांडा द्वारा चिन्हित किये गए टारगेट्स की रेकी की थी और उन टारगेट्स को खत्म करने की कोशिश भी की थी.

इसी साल जनवरी में NIA ने आरोपी के घर से तलाशी अभियान के दौरान एक अवैध हथियार जब्त किया था, ने उसे UAPA आईपीसी और arms एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here