इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने जानकारी दी हैं कि लेबनान नें 3 ड्रोन से हमला किया हैं …एक ड्रोन का हमला पीएंम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पास हुआ हैं आईडीएफ ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम ड्रोन हमले को रोकने में नाकामयाब रहा।
इजरायली PM नेतन्याहू के घर पर हमला, हिज्बुल्लाह ने ड्रोन से बनाया निशाना, अभी तक किसी के घायल होने की ख़बर नहीं. IDF के मुताबिक लेबनान से लॉन्च किया गया ड्रोन. इजरायली PM के प्रवक्ता ने बताया-“हमले के वक्त घर पर नहीं थे नेतन्याहू ”