https://x.com/ajaydevgn?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1847178918089941188%7Ctwgr%5Ef899917ca8bbea1e25da1e3baa9fe86c5950b82d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fbollywood%2Fsingham-three-weapons-are-ram-ramayana-bajrang-bali-singham-again-song-jai-bajrangbali-ajay-devgn-ranveer-singh-6818669
इस दीपावली रोहित शेट्टी की सबसे वायरल फिल्म सिंघम अगेन रीलीज होने जा रही है जिसका दर्शको को भरपूर इंतजार हैं
Singham Again: सिंघम के तीन हथियार राम, रामायण, बजरंग बली, पढ़ें पूरी खबरSingham Again first Song Jai Bajrangbali: सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हुआ तो फिल्म में रामायण की झलक मिली और भगवान राम की लीला भी नजर आई.
Singham Again first Song Jai Bajrangbali: सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हुआ तो फिल्म में रामायण की झलक मिली और भगवान राम की लीला भी नजर आई. फिल्म के कई कैरेक्टर राम, लक्ष्मण, सीता, बजरंग बली और जटायु की याद दिलाते नजर आए. अब सिंघम अगेन का पहला गाना 19 अक्टूबर को रिलीज किया जा रहा है और इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. जब बजरंग बली शीर्षक के इस गाने की झलक दिखा दी गई है. इस तरह यह बात एकदम साफ होती नजर आ रही है कि सिंघम इस बार जहां सुपरस्टार्स के साथ आएगा तो वहीं उसको राम, रामायण और बजरंगबली का भी साथ हासिल है.
सिंघम अगेन के ट्रेलर में जहां राम (अजय देवगन), लक्ष्मण (टाइगर श्रॉफ), सीता (करीना कपूर), शबरी (दीपिका पादुकोण), जटायु (अक्षय कुमार) और बजरंग बली (रणवीर सिंह) की झलक देखने को मिली थी. इस तरह फिल्म के पौन पांच मिनट के ट्रेलर में एक तरह से संक्षिप्त रामायण के दर्शन करवा दिए गए थे. इस तरह गोवा का बाजीराव सिंघम अब पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंग चुका है और इस बार फिल्म में पूरी रामायण को देखा जा सकेगा. कुल मिलाकर इस बार सिंघम का कौन सा अवतार दिखने वाला है, इसका तो इशारा मिल ही चुका है.