अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के बीच अलगाव की वजह बनी है निम्रत कौर

0
82

https://www.etvbharat.com/en/!entertainment/aishwarya-rais-omission-from-amitabh-bachchans-birthday-video-adds-to-rift-rumours-watch-enn24101801095https://en.wikipedia.org/wiki/Aishwarya_Rai_Bachchanअभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के बीच अलगाव की वजह बनी है निम्रत कौर
शोसल मीडिया यूजर्स अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन के बीच अलगाव के लिएं निम्रत कौर को बड़ी वजह मान रहे हैं
उड़ती खबरो के बीच कई NEWS WEBSITE नें इस खबर को प्रमुखता से छापा हैं लेकिन बच्चन परिवार
से अभी तक किसी नें इस खबर को CONFIRM नही किया हैं..
फिल्म दसवीं में दोनो साथ नजर आएं थे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता लंबे वक्त से चर्चा में रहा है. कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है कि तलाक की अफवाहें उड़ने लगती हैं. कुछ दिनों पहले अंबानी फैमिली के फंक्शन से ऐश्वर्या-अभिषेक और आराध्या का एक हैप्पी मोमेंट सामने आया था. पर फिर बिग बी के बर्थडे में ऐसा कुछ हो गया कि लोग तलाक की खबर को कंफर्म बताने लग गए.
Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan की लंबे वक्त से तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. न तो कपल की तरफ से इसे कंफर्म किया गया है, न तो कोई रिएक्शन सामने आया है. हालांकि, इस तलाक के पीछे की कई वजहें बताई गई हैं, जिसमें बच्चन परिवार शामिल है. बीते दिनों अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें यह कपल बेटी आराध्या संग हैप्पी मोमेंट शेयर करते दिख रहे हैं. वीडियो आए हुए एक ही दिन हुए थे कि इसी बीच बिग बी के बर्थडे पर फिर से तलाक की खबरें आ गईं. लोगों ने दोनों के तलाक को कंफर्म तक बता दिया है.
पूरा मामला शुरू हुआ अमिताभ बच्चन के बर्थडे से. हाल ही में उन्होंने अपना 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. बिग बी हर साल की तरह इस बार भी ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में शो में बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिला. हर बार की तरह फैमिली मेंबर्स का बिग बी के लिए एक स्पेशल वीडियो मैसेज आया, पर इस बार ऐश्वर्या राय नहीं दिखीं.
WhatsApp Image 2024 10 18 at 3.21.45 PM

WhatsApp Image 2024 10 18 at 3.21.45 PM 2

WhatsApp Image 2024 10 18 at 3.21.45 PM 1

WhatsApp Image 2024 10 18 at 3.21.44 PM

WhatsApp Image 2024 10 18 at 3.21.44 PM 1

WhatsApp Image 2024 10 18 at 3.21.43 PM

WhatsApp Image 2024 10 18 at 3.21.43 PM 1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here