बेटी Aaradhya की बर्थडे पार्टी से गायब रहे अभिषेक बच्चन , Aishwarya ने लिखा ऐसा कैप्शन
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से मीडिया लाइमलाइट में बने हुए हैं। दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं है, इस बात को हवा तब मिली थी, जब ऐश्वर्या राय के हाथ में उनकी वेडिंग रिंग नहीं दिखी।
इसके बाद बिग बी के लाडले अभिषेक ने भी इंस्टाग्राम पर एक डिवोर्स पोस्ट को लाइक किया, जिसके बाद ये मामला और भी गरमा गया और कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे से तलाक लेने वाले हैं।
हालांकि, ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ने ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर उड़ रही इन खबरों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। अब एक बार फिर से ऐश्वर्या और आराध्या की फोटोज ने दोनों के बीच अनबन की खबरों को तूल दिया है और इस बीच ऐश्वर्या का कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है।
16 नवंबर को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या (Aaradhaya Bachchan) ने अपना 13वां जन्मदिन मनाया। हालांकि, टीनेज में कदम रख चुकी आराध्या की इन प्यारी सी तस्वीरों को ऐश्वर्या राय ने पिता कृष्णा राज की बर्थ एनिवर्सरी से एक दिन पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
पहली फोटो में आराध्या जहां अपने नाना कृष्णा की फोटो के आगे खड़ी हुई हैं, वहीं दूसरी फोटो में ऐश्वर्या आंखें बंद करके पिता को याद कर रही हैं। एक अन्य फोटो में ऐश और आराध्या सेल्फी ले रहे हैं। ऐश्वर्या ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें आराध्या अपनी नानी को प्यार से गले लगा रही हैं।
ऐश्वर्या की तस्वीरों ने एक बलून पर लिखा है ‘तुम ऑफिशियली टीनेज में आ चुकी हो’। कई फोटोज में एक पार्टी फोटो भी है, जिसमें आराध्या शिमरी ड्रेस में बेहद ही क्यूट लग रही हैं, वहीं ऐश्वर्या हमेशा की तरह बला की खूबसूरत लग रही हैं। बेटी आराध्या के इस खास दिन पर तस्वीरों में कहीं भी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) दूर-दूर तक नजर नहीं आए।
ऐश्वर्या ने कैप्शन में बताया कौन है उनके लव ऑफ लाइफ
इन सभी तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, “मेरी जिंदगी के सबसे प्यारे लोगों डैडी-अज्जा और आराध्या को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरा दिल, मेरी आत्मा और आज और हमेशा मेरी जिंदगी के साथी”
इन तस्वीरों को देखने और ऐश्वर्या राय के कैप्शन को पढ़ने के बाद एक यूजर ने लिखा, “अमिताभ बच्चन और जूनियर बच्चन कोई भी फोटोज में नजर नहीं आ रहा है। अब लग रहा है तलाक की खबरें सच होने वाली है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “बच्चन परिवार से आराध्या को किसी ने भी विश क्यों नहीं किया। क्या हो गया है इन्हें, क्या ये उनका अपना खून नहीं है”।