RAHULGANDHI ADDRESSES THE PUBLIC IN MEHARMA, JHARKHAND.

0
38

RAHULGANDHI ADDRESSES THE PUBLIC IN MEHARMA, JHARKHAND.
RAHULGANDHI ADDRESSES THE PUBLIC IN MEHARMA, JHARKHAND.

राहुल गांधी
हमारे सामने विचारधारा की लड़ाई है।
कांग्रेस पार्टी के लोग और INDIA गठबंधन संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं।
वहीं BJP-RSS, अंबेडकर जी के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी कहते हैं- राहुल गांधी ‘लाल किताब’ दिखा रहा है।
मोदी जी, इस किताब का रंग जरूरी नहीं है, इसमें जो लिखा है, वो जरूरी है।
अगर आपने इसे पढ़ा होता, तो आप लोगों में नफरत नहीं फैलाते, सबको एक दूसरे से नहीं लड़ाते।
हमारे संविधान में
हमारे संविधान में अंबेडकर जी, बिरसा मुंडा जी, भगवान बुद्ध जी, गांधी जी, फुले जी की सोच है।
इस संविधान में हिंदुस्तान की आत्मा है।
आज आपको जल, जंगल, जमीन का जो अधिकार मिला है, वो संविधान से मिला है।
नरेंद्र मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जो अरबपति कहते हैं- नरेंद्र मोदी वही करते हैं।
मोदी जी ने गरीबों का पैसा छीनकर, अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया है।
महाराष्ट्र में धारावी की 1 लाख करोड़ रुपए की जमीन भी अडानी को सौंपी जा रही है।
सच्चाई ये है कि-
महाराष्ट्र में हमारी सरकार को जमीन हथियाने के लिए ही गिराया गया है।

झारखंड में BJP ने पिछड़े वर्ग का आरक्षण 27% से घटाकर 14% कर दिया था।

एक तरफ नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं- मैं पिछड़े वर्ग का हूं।
वहीं दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग का आरक्षण कम कर देते हैं, आपकी जमीन छीन लेते हैं, नोटबंदी कर बेरोजगार बना देते हैं।
इसलिए झारखंड में हमने निर्णय ले लिया है-
✅ ST का आरक्षण 28% करेंगे
✅ SC का आरक्षण 12% करेंगे
✅ OBC का आरक्षण 27% करेंगे
https://x.com/INCIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here