NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री कौन बनेगा के सवाल पर क्या कहा ANI NEWS को दिए गएं इंटरव्यू में अजित पवार नें खुलकर बात की

0
35
AJIT PAWAR , ANI NEWS SMITA PRAKASH
AJIT PAWAR ,
ANI NEWS
SMITA PRAKASH

Screenshot 2024 11 15 124853

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

“अभी 20 तारीख नजदीक आ रही है। हमारी महायुति 175 सीटों से कैसे आगे जाएगी और हम इसे आगे ले जाकर दिखाएंगे। बाद में सब विधायक बैठकर तय करेंगे कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा… हमारी लाड़की बहना योजना गेमचेंजर साबित होगी…”

इस विधानसभा चुनाव में बारामती में पवार बनाम युगेंद्र पवार पर NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, “पहले मेरी पार्टी ने उम्मीदवार के रूप में मेरा नाम घोषित किया, और फिर उनकी (NCP-SCP) सूची सामने आई। 25 वर्ष की आयु का व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है…”

NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने ‘महायुति में आने के बाद क्या देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के साथ व्यक्तिगत समीकरण बेहतर हुए हैं या यह एक कठिन स्थिति है’, पूछे जाने पर कहा, “यह ठीक-ठाक है।”

NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “…हमारे महाराष्ट्र में 1985 के बाद एकल सबसे बड़ी पार्टी कोई नहीं आई। जैसे केजरीवाल, मायावती, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, करुणानिधी, चंद्रबाबू, जयललिता की एकल सबसे बड़ी पार्टी आई ऐसा हमारे महाराष्ट्र में नहीं चलता। यहां गठबंधन सरकार का ही राज है, यही हमारी स्थिति है। महाराष्ट्र के मतदाताओं को ऐसा कोई नेता नहीं लगा कि जिसका सभी को समर्थन करना चाहिए, यह महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा… इतने साल उन्होंने(शरद पवार) काम किया, ज्यादा से ज्यादा 71 सीटें आई, कभी 71, 58,41, 54 आई, ऐसा हुआ है… वे वरिष्ठ नेता हैं। मैं 23 तारीख को दोपहर को बताऊंगा कि क्या होने वाला है।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “…हम सभी ने इसका विरोध किया है। किसी ने मुझे बताया कि भाजपा की पंकजा मुंडे ने भी इस नारे का विरोध किया है। एक राज्य का मुख्यमंत्री यहां आते हैं और कहते हैं “बटेंगे तो कटेंगे”, हमने तुरंत कहा कि ऐसे नारे यहां नहीं चलेंगे क्योंकि महाराष्ट्र अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करता है…मुझे नहीं पता कि देवेंद्र जी का इस पर क्या जवाब है लेकिन हमें ये ‘बटेंगे, कटेंगे’ पसंद नहीं है।”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान क्या वह ‘किंगमेकर’ या ‘स्पॉइलर’ बनेंगे, इस सवाल पर NCP नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “… मुझे ‘किंगमेकर’ या ‘स्पॉइलर’ बनने की इन बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम अपनी शुरू की गई सरकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जा रहे हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य फिर से महायुति सरकार बनाना है…”
नवाब मलिक को चुनाव टिकट दिए जाने और महायुति द्वारा इस पर असहमति जताए जाने पर NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “क्या उनके खिलाफ आरोप साबित हो गए हैं? ये सिर्फ आरोप हैं, लेकिन अदालत में साबित नहीं हुए हैं। बोफोर्स को लेकर राजीव गांधी पर भी आरोप थे…”

अडानी की 2019 की बैठक में मौजूदगी के अपने दावे पर NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “मैंने कहा कि वह (गौतम अडानी) वहां मौजूद नहीं थे…हम अडानी के गेस्ट हाउस में थे। राज्य सरकार के गठन में किसी उद्योगपति की कोई भूमिका नहीं होती। कभी-कभी हम इतने व्यस्त होते हैं कि गलती से मैंने कोई बयान दे दिया…”

अजित पवार का पूरा इंटरव्यू दोपहर 12 बजे सभी ANI एजेंसी सब्सक्राइबर्स के लिए चलाया जाएगा। (डिजिटल राइट्स क्लियर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here