Karan Arjun Re-Release Trailer: 30 साल बाद फिर आयेगा ‘करण अर्जुन’ का नया ट्रेलर, एक्साइटेड फैंस ने कहा ‘मास्टरपीस’
Karan Arjun Re-Release Trailer: सलमान खान और शाहरुख खान की साल 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ एक बार फिर सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. फिल्म के निर्देशक राकेश रोशन ने इसके ट्रेलर पर एक बड़ी अपडेट साझा की है. आइए बताते हैं कब आएगा इस आईकॉनिक फिल्म का ट्रेलर.
Karan Arjun Re-Release Trailer: राकेश रोशन की साल 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ एक बार फिर सिनेमाघर में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. एक्शन और इमोशन से भरपूर यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में अब फिल्म के रिलीज से पहले इसके ट्रेलर पर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसे जानने के बाद आप काफी एक्साइटेड हो जाएंगे.
कब आएगा करण अर्जुन का ट्रेलर?
‘करण अर्जुन’ के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक रेट्रो पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर की जानकारी साझा की है. उन्होंने इसके साथ ही अपनी उत्सुकता जताते हुए नीचे कैप्शन लिखा, ’30 साल बाद आ रहे हैं वापस. कल आएगा करण अर्जुन का ट्रेलर. फिल्म 22 नवंबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी.’ बता दें कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 13 नवंबर को रिलीज होगा. फिल्म के ट्रेलर की खबर जानने के बाद फैंस की खुशी अब सातवें आसमान पर है. साथ ही वह अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘मास्टरपीस’. वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘मेरे करण अर्जुन आ गए.’
करण अर्जुन की कहानी
शाहरुख खान और सलमान खान की करण अर्जुन की कहानी पुनर्जन्म और बदले के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें परिवार के आपसी झगड़े की वजह से दो भाइयों की मौत हो जाती है. इसके बाद उनकी मां माता काली से अपने बच्चों के वापस आने के लिए प्रार्थना करती है. और 17 साल बाद मां काली उसकी प्रार्थना को स्वीकार कर लेती हैं और उसके दोनों बच्चे करण अर्जुन न्याय के लिए फिर एक साथ आते हैं.
करण अर्जुन की स्टार कास्ट
करण अर्जुन में सलमान खान और शाहरुख खान लीड रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में काजोल, राखी, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी जैसी शानदार स्टार कास्ट देखने को मिली है. साल 1995 की इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया है, जिसपर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. साथ ही इस फिल्म का 76 हफ्तों तक सिनेमाघरों में दमदार प्रदर्शन रहा.
https://x.com/i/status/1856555402889986469