फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है कंगुवा इंडियन सिनेमा की वो चौथी फिल्म होगी जिसे इतने बड़े लेवल पर रिलीज़ किया जाएगा मेकर्स ने फिल्म में खूब पैसा लगाया है कंगुवा के को प्रोड्यूसर जी धनंजयन ने बताया कि इस फिल्म को दुनिया भर के करीब 10 हज़ार स्क्रीन्स पर उतारा जाएगा धनंजयन ने आगे बताया कि कंगुवा से पहले सिर्फ तीन हिंदी फिल्में ही ऐसी थी जिन्हें 10 हज़ार थिएटर्स में उतारा गया था कंगुवा की कास्ट पर आते हैं सूर्या का इस बार डबल रोल होने वाला है वह कंगुवा के साथ साथ फ्रैंसिक के किरदार को निभाएंगे वहीं दिशा पाटनी एंजेलिया तो खलनायक के रूप में बॉबी देओल दिखेंगे उधिरन के किरदार में बॉबी देओल काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं योगी बाबू नटराजन कोवई सरला अनंदराज दीपा वेंकट से लेकर प्रेम कुमार समेत कई कलाकार हैं कंगुवा इस साल की महंगी फिल्मों में से एक बताई जा रही है जिसका बजट 350 करोड़ से ज्यादा है फिल्म को इंडिया के अलावा7 अलग अलग देशों में शूट किया गया है मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया इतना ही नहीं फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है