कंगुवा

0
37

फिल्म कंगुवाFB IMG 1731428106391 14 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है कंगुवा इंडियन सिनेमा की वो चौथी फिल्म होगी जिसे इतने बड़े लेवल पर रिलीज़ किया जाएगा मेकर्स ने फिल्म में खूब पैसा लगाया है कंगुवा के को प्रोड्यूसर जी धनंजयन ने बताया कि इस फिल्म को दुनिया भर के करीब 10 हज़ार स्क्रीन्स पर उतारा जाएगा धनंजयन ने आगे बताया कि कंगुवा से पहले सिर्फ तीन हिंदी फिल्में ही ऐसी थी जिन्हें 10 हज़ार थिएटर्स में उतारा गया था कंगुवा की कास्ट पर आते हैं सूर्या का इस बार डबल रोल होने वाला है वह कंगुवा के साथ साथ फ्रैंसिक के किरदार को निभाएंगे वहीं दिशा पाटनी एंजेलिया तो खलनायक के रूप में बॉबी देओल दिखेंगे उधिरन के किरदार में बॉबी देओल काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं योगी बाबू नटराजन कोवई सरला अनंदराज दीपा वेंकट से लेकर प्रेम कुमार समेत कई कलाकार हैं कंगुवा इस साल की महंगी फिल्मों में से एक बताई जा रही है जिसका बजट 350 करोड़ से ज्यादा है फिल्म को इंडिया के अलावा7 अलग अलग देशों में शूट किया गया है मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया इतना ही नहीं फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here