भूतनाथ 3

0
37

बॉलीवुड में सीक्वल का ट्रेंड चल रहा है भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन पुष्पा 2 और स्त्री 2 के बाद अब अमिताभ बच्चन स्टारर भूतनाथ 3 के आने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तीसरी किश्त पर काम चल रहा है औऱ उसमें अमिताभ बच्चन ही भूत बनकर दर्शकों के बीच नजर आएंगे और 2025 में ये फ्लोर पर आएगी और 2026 में रिलीज होगी कास्टिंग अभी भी जारी है लेकिन निर्माताओं को उम्मीद है कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान दोनों को वापस लाया जाएगा जैसा कि पहली पार्ट्स में देखा गया था शाहरुख खान का जैसा पहले और दूसरे पार्ट में कैमियो था वैसे ही तीसरी किस्त में भी मेकर्स कुछ बड़ा करने का प्लान कर रहे हैं हालांकि अभी सारा ध्यान निर्माताओं ने स्क्रिप्ट पर लगाया है कास्टिंग उसके बाद करेंगे सूत्र ने यह भी बताया कि भूतनाथ फ्रैंचाइज एक भूत की कहानी पर फोकस्ड है जो एक उद्देश्य के साथ वापस आता है भूतनाथFB IMG 1731219503908 को अन्य सभी हॉरर कॉमेडी से अलग करने वाली बात यह है कि भूतनाथ में भूत अच्छा है और अपने कुछ पर्सनल वजहों से वह वापस आता है विचार एक ऐसी फ्रैंचाइज बनाने का है जहां भूत वाला पार्ट सभी को पसंद आए खासकर बच्चों को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here