अमारन फ़िल्म समीक्षा..amaran film review

0
43

यह फिल्म है अमारन जिसे राजकुमार पेरियासामी ने डायरेक्ट किया है जबकि शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी लीड रोल में हैं फिल्म ने पहले दिन 21.4 करोड़ की ओपनिंग की थी इसके बाद दूसरे दिन 19.15 करोड़ का आंकड़ा पार हुआ तीसरे दिन कमाई 21 करोड़ तक पहुंची जबकि चौथे दिन 21.55 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया पांचवे दिन फिल्म ने 10.15 करोड़ का कलेक्शन किया छठे दिन 9 करोड़ सातवें दिन 6.85 करोड़ और आठवें दिन 5.50 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की इसके बाद भारत में 114.60 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 186 करोड़ तक पहुंचा है वहीं बजट की बात करें तो 150 करोड़ में अमारन को बनाया गया है गौरतलब है कि अमारन अकेले सिनेमाघरों में चल रही है हालांकि 14 नवंबर को कंगुवा 10500 स्क्रीन के साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसके चलते अमारन की कमाई में गिरावट देखने को मिल सकती है जबकि सिंघम अगेन की बात करें तो वह 164 करोड़ कमाए हैं वहीं भूल भुलैया का कलेक्शन 7 दिनों में 156.65 करोड़ कर लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here