ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां फिल्म लवर्स को एक से बढ़कर एक फिल्में देखने को मिल जाती हैं ऐसे में अगर आप रोमांटिक मूवी के शौकीन हैं या फिर साइकोलॉजिकल थ्रिलर के दीवाने तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपको हर जॉनर की मूवी मिल जाएगी आपने साल 2015 में आई मूवी दृश्यम तो जरूर देखी होगी जिसमें अजय देवगन अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है इस मूवी और इसकी कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था और साल 2022 में फिर इसका दूसरा पार्ट भी आया उसे भी दर्शकों से खूब प्यार मिला ऐसे में अगर आप भी इस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं रोर्शाक #Rorschach फिल्म की कहानी देखकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि इसमें एक इंसान किसी दूसरे इंसान से नहीं बल्कि भूत से बदला लेता है इसे भी यूजर हॉटस्टार पर देख सकते हैं जैग्ड माइंड #JaggedMind साल 2023 में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन केली काली ने किया है और एलिसन मॉर्गन ने इसकी कहानी लिखी है फिल्म में मैसी रिचर्डसन सेलर्स और शैनन वुडवर्ड मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं फिल्म की कहानी बिली नाम की एक लड़की की है जो एपिसोडिक मेमोरी लॉस नाम की बीमारी से पीड़ित होती है इसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता है साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म मेमोरीज #Memories में पृथ्वीराज सुकुमारन मेघना राज और विजयराघवन समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे ट्वेल्व्थ मैन #12thMan फिल्म रहस्य थ्रिलर फिल्म है जो जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित है इस मूवी में मोहनलाल लीड रोल में नजर आए हैं और फिल्म की कहानी एक फोन कॉल 12 दोस्त और एक कत्ल को लेकर है जिसका क्लाइमैक्स आपका दिमाग हिला के रख देगा इस फिल्म को भी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है साल 2016 में रिलीज हुई लास्ट बस #LastBus इस फिल्म की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी जिसमें देखने को मिलता है कि कैसे 6 पैसेंजर एक बस में चढ़ते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी उत्सुक होते हैं