आज के सबसे बड़े विलेन

0
42

कभी फिल्मों में हीरो बनकर सुर्खियां बटोरने वाले कई एक्टर अब विलेन बनाकर तबाही मचा रहे हैं पिछले साल एनिमल के जरिए बॉबी देओल ने वाहवाही बटोरी थी वहीं इस साल भी हमें चार ऐसे विलेन पर्दे पर देखने को मिले हैं शुरुआत करते हैं अर्जुन कपूर से 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिंघम अगेन में वो विलेन बनकर छा गए हैं उनके कैरेक्टर का नाम डेंजर लंका है इस फिल्म में लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं और ये उनका सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस बताया जा रहा है दूसरा नाम है आर माधवन का इस साल मार्च में सिनेमाघरों में अजय देवगन की शैतान नाम की फिल्म आई थी उसमें विलेन के रोल में माधवन खूब जचे थे इसी साल मई के महीने में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडीं में सुप्रीम यास्किन के रोल कमल हासन को भी पसंद किया गया था 25 दिसंबर को सिनेमघरों में बेबी जॉन रिलीज होने वाली है इस फिल्म में जैकी श्रॉफ विलेन हैं टीजर में वो काफी खूंखार अंदाज में दिखे हैं ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म में भी उनका रोल खतरनाक होगाFB IMG 1731068595965

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here