Ghajini 2 में होगा डबल धमाका दर्शको को दिखेंगे एक साथ आमिर खान और सूर्या, हिंदी-तमिल दोनों में होगी एक साथ शूटिंग

0
63
GHAJINI 2,AAMIR KHAN, SURYA

GHAJINI 2,AAMIR KHAN, SURYA

d0096ec6c83575373e3a21d129ff8feff897b

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Image 2024 10 24 at 2.06.13 PM

WhatsApp Image 2024 10 24 at 2.06.13 PM 2

WhatsApp Image 2024 10 24 at 2.06.13 PM 1

WhatsApp Image 2024 10 24 at 2.06.12 PM

032b2cc936860b03048302d991c3498f03b27

18e2999891374a475d0687ca9f989d83e7e1b

बॉलीवुड के मिस्टर ‘परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान साल 2008 की हिट फिल्म ‘गजनी’ के सीक्वल को लेकर प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद और मधु मंटेना के साथ बातचीत कर रहे हैं। पहले की रिपोर्ट्स में बताया गया था कि प्रोड्यूसर्स ने आमिर को एक आइडिया दिया है, जिन्होंने आगे बढ़ने से पहले स्टोरीबोर्ड डेवलप करने की गुजारिश की है। इस बीच अल्लू अरविंद ने साउथ स्टार सूर्या के साथ तमिल में ‘गजनी 2’ बनाने की प्लानिंग की है और सूर्या ने इसके बारे में खुलासा भी किया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, Suriya ने हैरान होते हुए कहा, ‘लंबे समय के बाद अल्लू अरविंद उस विचार (सीक्वल के लिए) के साथ आए और पूछा कि क्या यह संभव होगा। मैंने निश्चित रूप से कहा, सर, हम इसके बारे में सोच सकते हैं। हां, बात शुरू हो गई है, चीजें प्रक्रिया में हैं। ‘गजनी 2′ बन सकती है।’

इस वजह से एकसाथ करना चाहते हैं शूटिंग
रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि अल्लू अरविंद और मधु मंटेना ‘गजनी 2’ के हिंदी और तमिल दोनों वर्जन को एक साथ शूट करना चाहते हैं। एक सूत्र ने खुलासा किया कि जैसे-जैसे फिल्में पैन इंडिया ऑडियंस को टारगेट कर रही हैं, कल्ट क्लासिक का रीमेक बनाना मुश्किल होता जा रहा है।

रीमेक को लेकर है असमंजस की स्थिति
आमिर और सूर्या दोनों ‘गजनी 2’ को लेकर एक्साइटेड हैं, लेकिन रीमेक कहे जाने को लेकर सतर्क हैं। उन्हें चिंता है कि यदि एक वर्जन, दूसरे वर्जन से पहले रिलीज होता है, तो इससे दोनों फिल्मों के लिए एक्साइटमेंट कम हो सकती है।

फाइनल स्क्रिप्ट का है इंतजार
आमिर और सूर्या दोनों ही इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन ऑफिशियली साइन करने के लिए फाइनल स्क्रिप्ट का इंतजार है। स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है और 2025 के मिड तक ये फाइनल हो सकता है।

भारत की पहली 100 करोड़ी फिल्म
आमिर खान की गजनी फिल्म के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है. ये फिल्म साल 2008 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई थई. साथ ही इसके नाम ऑल टाइम ब्लॉगबस्टर का खिताब भी है. इस मूवी का बजट 65 करोड़ था जबकि 230 करोड़ का कलेक्शन किया था.

आमिर खान ने कई हिट और लीजेंडरी फिल्म बॉलीवुड को दी हैं. साल 2008 में आई फिल्म ‘गजनी’ भी एक ऐसी ही यादगार फिल्म है जो दर्शकों को आज भी पसंद है. इसी फिल्म ने बॉलीवुड में 300 करोड़ी हिट क्लब की शुरुआत भी की थी. आमिर की इस सुपरहिट फिल्म को लेकर एक दिलचस्प बात ये है कि वो फिल्म के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद थे ही नहीं. दरअसल फिल्म के डायरेक्टर मुरुगदास गजनी में सलमान खान को लीड किरदार के लिए कास्ट करना चाहते थे. लेकिन कैसे ये किरदार आमिर की झोली में आया, ये एक दिलचस्प किस्सा है.

मुरुगदास चाहते थे कि सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा हों लेकिन फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रदीप रावत की एक सलाह ने उनका मन बदल दिया था. दरअसल फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान प्रदीप रावत ने खुद बताया था कि मुरुगदास सलमान खान को कास्ट करने के लिए बहुत उत्साहित थे.

एक्टर ने कहा कि, ‘वो मानते थे कि इस एक्शन पैक्ड किरदार के लिए सलमान खान बेस्ट च्वाइस होंगे. लेकिन मुझे लगा कि सलमान खान का गुस्सैल स्वभाव फिल्म की मेकिंग में दिक्कत बन सकता है.’

प्रदीप रावत बताते हैं कि, ‘मुरुगदास को इससे पहले हिंदी फिल्म बनाने का अनुभव नहीं था. ना ही मुरुगदास हिंदी बोलते थे और ना ही उन्हें अंग्रेजी आती थी. ऐसे में अगर सलमान खान फिल्म का हिस्सा बनते तो कम्युनिकेशन गैप की वजह से हालात बेकाबू होने का मुझे डर था.’

दरअसल प्रदीप ने इससे पहले फिल्म सरफरोश में काम किया था और वो जानते थे कि आमिर का शांत स्वभाव इस कम्युनिकेशन प्रॉब्लम को हल कर सकते हैं.

एआर मुरुगदास की फिल्म ‘गजनी’ ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट साबित हुई थी बल्कि इस फिल्म ने तीन सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म में आमिर खान के साथ असिन लीड किरदार में दिखाई दी थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here