जमशेदपुर सलमान खान(SALMAN KHAN) को धमकी देने वाला गिरफ्तार

0
62
आरोपी में शेख हुसैन
आरोपी में शेख हुसैन

241024ranchisalman1 rw 1

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जमशेदपुर सलमान खान से रंगदारी मांगने के आरोप में शेख हुसैन नामक युवक को पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस द्वारा जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से तीन दिनों की ताबड़तोड़ छापामारी के बाद यह बड़ी सफलता हासिल की है, बुधवार देर रात मानगो इलाके से शेख हुसैन को गिरफ्तार किया है , और उसका वह मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिससे उसने धमकी भरा मैसेज भेजा था, शेख हुसैन पर आरोप है कि उसने सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान की स्थिति पूर्व राजनेता बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी,
उसने व्हाट्सएप पर यह संदेश भेजकर दावा किया कि वह लारेंस बिश्नोई गैंग का करीबी है और सलमान खान से बिश्नोई की दुश्मनी सुलझाने के लिए यह रकम मांगी जा रही है, धमकी को हल्के में न लेने की चेतावनी भी दी गई थी, जानकारी के अनुसार शेख हुसैन पेशे से साकची बाजार मे सब्जी बेचता है और उसने टीवी पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान की हत्या कराने की खबरें देखी थीं, उसी के आधार पर उसने यह कदम उठाया।
शेख हुसैन ने इंटरनेट पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का नंबर सर्च कर, उसके व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा और फिर अपना मोबाइल बंद कर लिया था, 16 अक्टूबर को यह मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने फोन नंबर को ट्रेस करना शुरू किया, जिससे पता चला कि यह मैसेज जमशेदपुर से किया गया था, फिर क्या था मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस की मदद से मानगो, जुगसलाई और बागबेड़ा में छापामारी की और अंततः शेख हुसैन को गिरफ्तार किया गया है, गुरुवार को उसे जमशेदपुर कोर्ट में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाया जाएगा।
पुलिस अब यह पता लगाने मे जुटी है कि इसका कनेक्शन सही मे है या नहीं यह जाँच के बाद ही पता चलेगा,
वंही परिवार का कहना है कि वे लोग काफी गरीब है किसी तरह सब्जी बेंच कर परिवार का भरण पोषण करते है, परिवार की माने तो शेख गलती से मैसेज किया है, वह तो बाजार मे सब्जी बेंच कर घर चलाता है. फिलहाल महराष्ट्र पुलिस ब जाँच की बातें कहा रही है, GYQJHZbb0AAr8IZ

GU4bSUCaAAAPL8C

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here