कंगुवा फिल्म की रिलीज से पहले सूर्या, बॉबीदेओल और दिशापटानी ने दिल्ली का दौरा किया।

0
68
https://x.com/DishPatani
https://x.com/KanguvaTheMovie https://x.com/DishPatani

GZNXfpmXcAAaP86

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GZmLTETXQAM GVl

Gad wZ1bEAA 40G

GaeZ6WfX0AEyt0e

Gae qOObcAAY2cH

‘कंगुवा’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या बिलकुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। हालांकि, फिल्म के धीमे प्रमोशन को लेकर फैंस काफी शिकायत कर रहे थे, लेकिन अब इस आगामी फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से शुरु हो चुका है। बड़े पैमाने पर फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया गया है। मुंबई में प्रमोशन की रोमांचक शुरुआत के बाद फिल्म की टीम दिल्ली पहुंची थी, जहां उनका फैंस ने रोमांचक स्वागत किया है।

26 अक्तूबर को होगा ऑडियो लॉन्च इवेंट

‘कंगुवा’ में सूर्या के अलावा बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। आज, 21 अक्तूबर को फिल्म के तीनों प्रमुख कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे, जहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फैंस से बातचीत की। दिल्ली में फिल्म की टीम को फैंस से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस दौरान सूर्या, दिशा और बॉबी भी फैंस से मिली जोरदार प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित नजर आए। गौरतलब है कि फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट 26 अक्तूबर, 2024 को चेन्नई के नेहरू स्टेडियम में बड़े स्तर पर होने वाला है।

14 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

सूर्या और बॉबी देओल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म से निर्माता दर्शकों को एक भव्य सिनेमाई अनुभव देने की तैयारियों में हैं। सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा होने वाली है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी भी नजर आने वाले हैं। स्टूडियो ग्रीन, यूवी क्रिएशंस के सहयोग से इस पीरियड एक्शन ड्रामा का निर्माण कर रहा है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है। ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

बीते 17 अक्तूबर से जारी है हिंदी प्रमोशन

‘कंगुवा’ की स्टारकास्ट और फिल्म के विषय को देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है। हाल में ही फिल्म के निर्माता ने भी पूरे विश्वास के साथ कहा है कि इस फिल्म के पास पूरी क्षमता है कि ये 2000 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर जाए। फिल्म की रिलीज अब काफी नजदीक आ गई है, जिसे देखते हुए ‘कंगुवा’ की टीम ने फिल्म का प्रमोशन शुरू किया है। सूर्या का हिंदी दर्शकों के बीच क्रेज देखते हुए फिल्म का हिंदी प्रमोशन बीते 17 अक्तूबर से शुरू किया गया है, जिसके तहत मुंबई से इसकी शुरुआत की गई है। \

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here