तस्वीरो में देखिएं आपके चहेते सितारो नें कैसे मनाया करवाचौथ
Karwa Chauth 2024: हर साल की तरह इस साल भी करवाचौथ (Karwachauth) की धूम पूरे देश में रही. जहां एक तरफ करवाचौथ वाले दिन व्रतियों को पूरी शिद्दत के साथ चांद के दीदार का इंतज़ार रहता है. वहीं, दूसरी तरफ इंतज़ार रहता है बी-टाउन के करवाचौथ लुक्स (B-town celebs Karwachauth) का. जो कि सामने आ चुका है और हर करवाचौथ की तरह इस साल भी बॉलीवुड (B-town celebs) की शादीशुदा महिलाओं ने एक से बढ़कर एक लुक लिया हुआ था