Kolkata models in Durga Puja कोलकाता की मॉडल्स के दुर्गा पूजा समारोह में कपड़े देख कई लोग भड़क गए हैं।

0
89
462679507 2742008269293774 2524835332001834838 n 1728627182609 1728627922692
Hemoshree Bhadra photo

Kolkata models in Durga Puja कोलकाता की मॉडल्स के दुर्गा पूजा समारोह में कपड़े देख कई लोग भड़क गए हैं। दोनों मॉडल्स की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। मिस कोलकाता का खिताब जीतने का दावा करने वाली ये मॉडल्स पंडाल में ऐसे कपड़े पहनकर आईं जिससे उन्हें लोगों की नाराजगी सहनी पड़ी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kolkata models in Durga Puja पश्चिम बंगाल में धूमधाम में दुर्गा पूजा की जाती है। इस अवसर पर कोलकाता में कई पंडाल सजाए जाते हैं। ऐसे ही एक पंडाल में पश्चिम बंगाल की दो मॉडल्स की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया। मिस कोलकाता का खिताब जीतने का दावा करने वाली ये मॉडल्स पंडाल में ऐसे कपड़े पहनकर आईं जिससे उन्हें लोगों की नाराजगी सहनी पड़ी।

फोटो पर भड़के लोग
दरअसल, हेमोश्री भद्रा और सन्नति मित्रा नाम की इन मॉडल्स ने खुला क्रॉप टॉप (काफी छोटे कपड़े) पहन रखा था और वो देवी मां की तस्वीर के आगे खड़े होकर अलग-अलग पोज देती दिख रही थीं। अपनी एक और दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर साझा की गई इन तस्वीरों को लोगों ने धार्मिक उत्सव के लिए अनुचित माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here