225 पैरामिलिट्री फोर्स और 29 हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।
लगभग 20,629 पोलिंग बूथ्स जो साढ़े 10 हजार अलग अलग लोकेशन पर है वहा तैनात किए गए है।
मल्टीलेयर्ड सिक्यूरिटी बनाई गई है ताकि किसी भी स्तिथि को टैकल किया जा सके।
चुनवा आयोग की जो भी हिदायते है, वह सभी पर लागू होती है और करवाई भी जाएगी।। ऑब्जर्वर भी तनैत किए गए है पुलिस भी कार्यवाही करेगी।
हर जिले में साइबर सेल्स है, वहा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जाएगी। ताकि अगर कोई गलत अफवाह फैलती है तो उसे टेक डाउन किया जाये।
इलेक्शन कमिशन की हिदायतों के मुताबिक उम्मीदवारों को जो सिक्योरिटी दी गई है। वह काउंटिंग के दिन तक उनके साथ ही रहेगी।
अभी तक 72 करोड़ की कुल अवैध संपति जिसमे पैसे, ड्रग्स और शराब शामिल है। वह जब्त की गई है। इसमें से 51 करोड़ हरियाणा पुलिस ने जब्त की है।
आगमी 12 घंटे बहुत संवदेनशील है, हमने इंटरस्टेट और इंट्रास्टेट नाके लगाए है, सभी पर पैनी निगाह रहेगी।