हजारीबाग-
पीएम मोदी के हजारीबाग दौरे से पहले उग्रवादियों ने हजारीबाग में कर दिया बड़ा कांड
, दहशत में लोग।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे से पहले हजारीबाग में उग्रवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. देर रात लगभग दो बजे केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग पर उग्रवादियों ने पांच हाइवा ट्रकों को आग के हवाले कर दिया.
कुछ उग्रवादी संगठन अचानक मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद ट्रक चालकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने कई राउंड फायरिंग की और ट्रकों को आग लगा दी. उग्रवादियों की संख्या करीब 8 से 9 बताई जा रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
सूचना मिलते ही बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार और थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने मामले की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया.
दर्शल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हजारीबाग के दौरे पर आ रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हजारीबाग में,प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी।
हजारीबाग के मटवारी में भाजपा के परिवर्तन यात्रा समापन महासभा कार्यक्रम को करेंगे संबोधित,
हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम योजना का करेंगे शुभारंभ, झारखंड में इसके लिए 4000 गांव का किया गया चयन, प्रधानमंत्री कई एकलव्य विद्यालयों का करेंगे उद्घाटन और पीएम जनमन कार्यक्रम का भी करेंगे शुभारंभ।
कार्यक्रम में भाजपा के कई शीर्ष नेता रहेंगे उपस्थित।
पीएम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1:10 पर विशेष विमान से पहुंचेंगे रांची,
रांची एयरपोर्ट 1.30 में हजारीबाग के लिए हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना,
दोपहर 1:55 में हजारीबाग के जेपीए हेलीपैड पर करेंगे लैंडिंग,
2:00 बजे विनोबा भावे विश्वविद्यालय सरकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे ,
2:45 बजे मटवारी कार्यक्रम स्थल के लिए होंगे रवाना ,
शाम 5:05 पर हेलीपैड से रांची के लिए हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना,
5:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर होगा आगमन,
5:45 पर विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगे रवाना।