दुर्गा पूजा के दौरान बंगाल में 16 दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, जल्द निपटा लें कार्य

0
90

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में त्यौहार का सीजन शुरू होने के साथ ही सरकारी कार्यालयों की छुट्टियों का दौर भी शुरू होने जा रहा है। अक्टूबर और नवंबर महीने में राज्य सरकार के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले रहेगी। 31 दिनों के अक्टूबर माह में 12 दिन ही कार्यालयों में कामकाज होगा। बाकी 19 दिन छुट्टियों में ही बीतेंगे। वहीं यही हाल नवंबर में भी रहेगा। 30 में 14 दिन छुट्टियां रहेंगी। अक्टूबर की शुरूआत में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के कारण राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रहेगी। वहीं पांच अक्टूबर को शनिवार से 20 अक्टूबर तक पूजा की छुट्टियां शुरू रहेगी। यानि की लगातार 16 दिनों तक सरकारी कार्यालयों में छुट्टियां रहेंगी। पूजा से पहले अंतिम कार्य दिवस 4 अक्टूबर है। इसलिए अगर आपका सरकारी कार्यालय में कोई कार्य है। तो इसे निपटा लें।

8306f66d 2c94 4626 b15f 9ac466ea105a
लगातार 16 दिनों की छुट्टियों के बाद राज्य सरकार के कार्यालय के अक्टूबर की 21 तारीख को ही खुलेंगें। पूरे अक्टूबर माह में सरकारी कर्मचारियों की मौज रहेगी। वहीं 31 अक्टूबर को कालीपूजा की छुट्टी रहेगी। नवंबर की शुरूआत में भैया दूज और कालीपूजा की अतिरिक्त छुट्टी के कारण एक नवंबर से चार नवंबर तक लगातार छुट्टियां रहेंगी। सात और आठ नवंबर को आस्था के महापर्व छठ को लेकर पुनः छुट्टी रहेगी। 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और बिरसा मुंडी जयंती पर छुट्टी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here