*कनाडा पर क्या सच में होगा भारतीयों का कब्जा? आबादी देखकर चीनी महिला हैरान, आंकड़ों से समझिए असलियत*
ओट्टावा: चीन की रहने वाली एक महिला जब कनाडा पहुंची तो वहां पर भारतीयों की बड़ी आबादी देखकर हैरान रह गई। अपना अनुभव शेयर करते हुए उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चीनी महिला ने इसे ‘भयानक’ बताते हुए कहा कि कनाडा उसके हर तरफ भारतीय हैं। चीनी महिला कनाडा में थ्योरिटिकल ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहुंची थी, जहां उसने भारतीयों की बड़ी संख्या को देखकर वीडियो बना लिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @iamyesyouareno हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। पोस्ट पर कैप्शन दिया गया है, ‘कनाडा में भारतीयों की संख्या देखकर एक चीनी महिला हैरान है। कनाडा हर दिन कम कनाडाई होता जा रहा है।’ वीडियो में महिला चीनी भाषा में कहती है, ‘यह बहुत भयानक है। मैं कनाडा में भारतीयों से घिरी हुई हूं। मुझे एक कैंडिड फोटो लेती हूं, ताकि आप देख सकें।’
West Asia is slowly descending into chaos. At a time when the Israel Defense Forces (IDF) are raining strikes on Lebanon — the Lebanese health ministry has said that more than 100 people have died on Sunday alone — it also struck Yemen, namely Houthi targets.In a statement on Sunday, the Israeli military said dozens of aircraft, including fighter jets, attacked power plants and sea port facilities at the Ras Isa and Hodeidah ports. The attack by Israel has killed at least four people — one port worker and three electric engineers — reported Houthi-affiliated media.
‘कनाडा को देखकर लगता है भारत आ गए’
महिला आगे कहती है कि ‘जो लोग इस जगह को नहीं जानते, उन्हें लग सकता है कि वे भारत आ गए हैं।’ इस वीडियो पर 31 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और 3000 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है। महिला के वीडियो पर यूजर ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर इसी दर से भारतीय कनाडा आते रहे तो यह पश्चिम का भारत बन जाएगा।’ एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘मैंने 10 साल पहले कहा था कि आने वाला 2050 तक यह देश भारतीयों से भर जाएगा।’
कनाडा में भारतीय
नेशनल फॉउंडेशन फॉर अमेरिकन पॉलिसी ने साल 2023 में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें कनाडा में रहने वाले भारतीयों की संख्या पर प्रकाश डाला गया था। रिपोर्ट के अनुसार, 2013 से अब तक कनाडा आने वाले भारतीयों की संख्या में 4 गुना वृद्धि हुई है। भारतीय अमेरिका से ज्यादा कनाडा जाना पसंद करते हैं। 213 से 2023 तक भारतीय प्रवासियों की संख्या 32,828 से बढ़कर 139,715 हो गई है। 10 सालों में यह 326 प्रतिशत की वृद्धि है। ग्लोबल इमिग्रेशन सर्विस (GIS) के आंकड़ों के अनुसार, कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की आबादी 1,689,055 है।