JEHANABAD झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में पड़कर मरीज की गई जान

0
89

JEHANABAD झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में पड़कर मरीज की गई जानScreenshot 2024 0929 115309
जहानाबाद में एक बार फिर से झोलाझाप डॉक्टर के चक्कर में पड़कर एक मरीज की मौत हो गई। जहां पेट दर्द की शिकायत लेकर आई एक किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों ने जमकर बबाल काटा,हंगामा होता देख अस्पताल संचालक और डॉक्टर मौके से फरार हो गए। घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी स्थित सांकल नर्सिंग होम की है,घटना को लेकर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया दरअसल परस बिगहा थाना क्षेत्र के पिंजौर गांव निवासी नगेन्द्र कुमार की 13 वर्षीय पुत्री राजनंदनी कुमारी को पेट दर्द शिकायत हुई शनिवार की रात अचानक पेट मे दर्द हुआ। जिसके बाद उसे परिजन दलालों के चक्कर में पड़कर कनौदी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इंजेक्शन लगाने के बाद ही अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई,परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन करके आगे की कार्रवाई में जुटी है, बता दें कि शहर एवं आसपास के इलाकों में अवैध नर्सिंग होम का मकरजाल फैला है।जहां अस्पतालों में साधारण इलाज के नाम पर चोरी छिपे सर्जरी कर मरीजों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और आए दिन कई लोग की जान तक जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here