किश्तवाड़–जंगल के इसी हिस्से में आतंकियों के छिपे होने की खबर है
किश्तवाड़ के छत्रू के डन्ना धार के जंगलों में सेना और एसओजी का ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा हुआ है। आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। इसी इलाके में एक हफ्ते पहले आतंकियों ने जंगल से अचानक फायरिंग की थी, जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। किश्तवाड़ के छत्रु के गुरिनाल गाँव के पास जंगलों में सेना का आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है।* कल देर रात सेना और आतंकियों के बीच संपर्क हुआ था। सेना और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने पूरे इलाके को घेर लिया है। खबर है कि 2 से 3 आतंकी इस इलाके में मौजूद हैं।