DELHI NCR -बारिश के कारण सब्जियों में लगी आग लहसुन 500 रु किलो के पार

0
89
DELHI NCR -बारिश के कारण सब्जियों में लगी आग लहसुन 500 रु किलो के पार
DELHI NCR -बारिश के कारण सब्जियों में लगी आग लहसुन 500 रु किलो के पार

बारिश के कारण सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। पिछले 25 दिन के अंदर सब्जियों के दाम दोगुना से अधिक बढ़ गए है। एक तरफ लहसुन जहां 500 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है। वहीं हरी मिर्च ने 100 लगा दिया है और भाव 120 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गया हैं। वहीं हरा धनिया, गोभी, प्याज, भिंडी, बंद गोभी, अदरक, आलू, टमाटर, खीरा आदि सब्जियों के भाव में काफी बढ़ोतरी हुई है।

मानसून की बारिश से खेतों में सब्जियां खराब हो रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मानसून की बारिश से खेतों में सब्जियां खराब हो रही हैं। पिछले काफी दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण मंडियों तक सब्जी भी नहीं पहुंच रही है। इसी वजह से सब्जियां महंगी हो गई हैं। ग्रेटर नोएडा में सेक्टर अल्फा वन के सब्जी विक्रेता रमेश कुमार ने बताया कि बाजार में सब्जियां कम मात्रा में आ रही हैं। सब्जियों के भाव ज्यादा होने के कारण लोग भी कम खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि फूल गोभी 200, हरी मिर्च 120, आलू 40, टमाटर 50, खीरा 50 और लौकी 40 रुपये प्रति किग्रा में बिक रहे हैं। वहीं तुगलपुर सब्जी मंडी के विक्रेता रमेश ने बताया कि प्याज 60, भिंडी 80, अदरक 160, बैंगन 50 से 60 रुपये प्रति किलो में बिक्री हो रही है।

तीन दिन में लहसुन 100 रुपये हुआ महंगा

#थोक दिल्ली लहसुन का भाव,#पिपलिया मंडी लहसुन का भाव,#दिल्ली मंडी लहसुन का ताज़ा भाव,#दिल्ली मंडी लहसुन का होलसेल भाव,नसों में कमजोरी के कारण,#लहसुन का होलसेल बिज़नेस,#नैनीताल के बंगाली सब्जियों का ताजा भाव,#दिल्ली में मौसंबी का भाव,कश्मीरी लहसुन कहां मिलेगा,कश्मीरी लहसुन का बीज कहां से खरीदें,लहसुन,लहसुन की खेती

तीन दिन पहले लहसुन के भाव 400 रुपये प्रति किग्रा थे, लेकिन रविवार को लहसुन भाव 500 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गया। अचानक 100 रुपये कीमत बढ़ गई। इसी तरह फूल गोभी तीन दिन पहले 150 रुपये प्रति किग्रा थी। जो रविवार को 200 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गई। इसी तरह अन्य सब्जियों के भाव हाल ही में तीन दिनों में काफी बढ़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here